Loading election data...

तृणमूल के जिलाध्यक्ष ने ममता दीदी के मंत्री से लिया सीधा बैर, बगावती तेवर पर सियासी गलियारे में चर्चा तेज

Bengal Chunav, Kolkata news, आसनसोल : बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को पांडेश्वर विधायक सह आसनसोल मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा लिखे गोपनीय पत्र को लेकर दोनों आमने-सामने आ गये हैं. श्री तिवारी ने आसनसोल को केंद्रीय कोष से वंचित रखने का आरोप लगाया, वहीं मंत्री फिरहाद हकीम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की चिट्ठी भेजने का कोई औचित्य नहीं है. आसनसोल मेयर के बगावती तेवर पर सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा जोरों पर है. वहीं, बगावती तेवर अपनाये श्री तिवारी की पार्टी संग आज बैठक होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 10:36 PM
an image

Bengal Chunav, Kolkata news, आसनसोल : बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को पांडेश्वर विधायक सह आसनसोल मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा लिखे गोपनीय पत्र को लेकर दोनों आमने-सामने आ गये हैं. श्री तिवारी ने आसनसोल को केंद्रीय कोष से वंचित रखने का आरोप लगाया, वहीं मंत्री फिरहाद हकीम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की चिट्ठी भेजने का कोई औचित्य नहीं है. आसनसोल मेयर के बगावती तेवर पर सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा जोरों पर है. वहीं, बगावती तेवर अपनाये श्री तिवारी की पार्टी संग आज बैठक होने की संभावना है.

गोपनीय पत्र में क्या लिखे आसनसोल मेयर

आसनसोल नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के चेयरपर्सन जितेंद्र तिवारी ने राज्य के शहरी विकास मंत्री श्री हकीम को भेजे गये पत्र में लिखा कि आसनसोल शहर को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने मिशन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए चुना था. यदि आपके द्वारा अनुमति दी गयी होती, तो हमें 2000 करोड़ रुपये की राशि मिल सकती थी, जो आसनसोल शहर के विकास के लिए काफी अहम होता. इस प्रोजेक्ट के लिए आसनसोल नगर निगम के पार्षदों ने दिन-रात मेहनत की थी. राजनीतिक कारणों से आसनसोल इस परियोजना का लाभ पाने से वंचित रह गया. राज्य सरकार ने वादा किया था कि आसनसोल के विकास के लिए फंड मुहैया कराया जायेगा. लेकिन कोई फंड नहीं मिला.

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए आसनसोल सिटी को केंद्र सरकार से 15 सौ करोड़ रुपये का फंड मिल सकता था, लेकिन आपने (फिरहाद हकीम) और आपके विभाग ने केंद्र सरकार के फंड का लाभ प्राप्त करने की अनुमति नहीं दी. मुझे लगता है कि आसनसोल शहर के साथ यह अन्याय किया गया है. रानीगंज में प्रिंस द्वारकानाथ ठाकुर टाउन हॉल का निर्माण, जामुड़िया में मौजूदा टाउन हॉल का नवीनीकरण, आसनसोल, बर्नपुर, कुल्टी, जामुड़िया और रानीगंज में कई सड़कों ने निर्माण के लिए भी आपके विभाग से मंजूरी नहीं मिली है. आसनसोल शहर को विकसित करने के लिए केंद्र के समान फंड मुहैया कराने का अनुरोध पत्र में किया गया.

Also Read: दुश्मन की रडार से बच निकलने में माहिर ‘हिमगिरी’ युद्धक पोत नौसेना का हुआ, जानें इसकी खासियत
फिरहाद हकीम की तीखी प्रतिक्रिया

राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने श्री तिवारी के पत्र पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि भाजपा के लोग गलत पढ़ा रहे हैं. जिसपर वे इस तरह का आरोप लगा रहे हैं. यदि उन्हें भाजपा में जाना है तो जायें. इस तरह चिट्ठी भेजने का क्या औचित्य है? समस्या को लेकर बात करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि श्री तिवारी से उनके काफी मधुर संबंध हैं. श्री हकीम की इस प्रतिक्रिया पर जितेंद्र तिवारी ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने शहरी विकास मंत्री को 7 बार चिट्ठी भेजी है. यह पत्र कैसे मीडिया के पास पहुंच गया, जबकि यह गोपनीय पत्र था. यह किसी साजिश के तहत किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें कोलियरी इलाके से यहां तक पहुंचाया है. वे उनके साथ हैं.

बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर जतायी खुशी

जितेंद्र तिवारी प्रकरण पर केंद्रीय राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि मैं हमेशा दोहराता रहा हूं कि कैसे ममता सरकार के अधिकारियों ने आसनसोल शहर को वंचित किया है. मेरी बात हमेशा एक राजनीतिक आरोप की तरह लग रहा था. यहां एक भयंकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता बनी हुई है. मैं खुश हूं कि जितेंद्र तिवारी ने अंततः खुद सच्चाई को सामने लाने का साहस किया है. भाजपा पश्चिम बर्दवान के जिलाध्यक्ष लखन घरुई ने कहा भाजपा झूठ नहीं कहती है. भाजपा हमेशा से ही कहती रही है कि केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ को राज्य सरकार जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है. मेयर तिवारी ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा झूठ नहीं बोलती है. उन्होंने कहा कि आगे-आगे देखिये क्या-क्या होता है?

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version