Loading election data...

Bengal Crime News : कांकसा में नलों से निकल रहा है जहरीला पानी, लोगों में दहशत

Bengal Crime News : पुलिस अधिकारियों की मानें तो लोगों ने नलों से निकलते विषाक्त पानी को देख प्राथमिक अनुमान लगाया है की धान के कीड़ों को मारने वाली जहरीली दवाएं किसी ने नलों में मिला दिया है.

By Shinki Singh | August 24, 2024 12:51 PM
an image

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के गोपालपुर गांव में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र के ट्यूबवेल (नल) समेत तीन नलों से विषाक्त जल निकलने की घटना के प्रकाश में आने के बाद समूचे इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने ट्यूबवेल से दुर्गंधयुक्त झाग रूपी विषाक्त जल निकलते देखा. इसके बाद तत्काल उक्त नलों से पानी वर्जित कर दिया गया. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी प्रशासन और पुलिस को दी. 

प्रशासन ने नलों को किया सील

मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच कर उक्त तीनों नल के पानी को संग्रहित कर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो लोगों ने नलों से निकलते विषाक्त पानी को देख प्राथमिक अनुमान लगाया है की धान के कीड़ों को मारने वाली जहरीली दवाएं किसी ने नलों में मिला दिया है. जिसके कारण ही यह नल का पानी विषाक्त हो गया है. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच तीन नलों को सील कर दिया है. ऐसा किसने किया इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

Kolkata Doctor Murder : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में भाजपा का ममता बनर्जी पर आया बड़ा बयान

लोगों में दहशत

इलाके में इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. ग्रामीण चिंतित हैं की किसने इस तरह का कार्य किया है यदि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे इस विषाक्त पानी को पीते तो क्या कुछ हो सकता था. मामले को लेकर पुलिस ने कहा की वे लोग इसे लेकर जांच शुरू कर दिए है. आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा.

Kolkata Doctor Murder : संदीप घोष से 9वें दिन भी CBI की पूछताछ जारी, पॉलीग्राफी टेस्ट की प्रक्रिया भी हुई शुरु

Exit mobile version