WB : कांकसा तृणमूल नेता के खिलाफ पोस्टर मिलने को लेकर इलाके में हड़कंप
अभिषेक बनर्जी द्वारा एक सौ दिन के बकाया का दो हजार रुपया नगद भेजे जाने के बाद उक्त रुपया और पत्र सुकुमार साहा को सौंपते हुए कांकसा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष भवानी प्रसाद भट्टाचार्य की और सुकुमार साहा की तस्वीर भी दी गई है.
पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के कुलडिहा स्थित मलानदिघी ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष बुधवार सुबह स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता सुकुमार साहा (Trinamool Congress leader Sukumar Saha) के खिलाफ पोस्टर मिलने के बाद स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है. पोस्टर में लिखा है कि ”लाख रुपयों के कार के मालिक जॉब कार्ड धारी तृणमूल नेता सुकुमार साहा गरीबों का पैसा गबन करने वाला, तुम्हे मिला पैसा, बाकी सभी जॉब कार्ड धारी फाका. यह क्यों हुआ है ? जवाब चाहिए, जवाब दो. वही इसी पोस्टर में लिखा है, ”सुकुमार साहा एक गरीबों का गबनकर्ता, धोखेबाज, वंचित श्रमिक और तृणमूल नेता और पंचायत समिति सदस्य का पति है.
इसी पोस्टर में लिखा है ‘गरीब वंचित श्रमिक वर्ग. गरीब मजदूरों का एक सौ दिन का पैसा सुकुमार साहा तुमको वापस करना होगा. इस पोस्टर में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा एक सौ दिन के बकाया का दो हजार रुपया नगद भेजे जाने के बाद उक्त रुपया और पत्र सुकुमार साहा को सौंपते हुए कांकसा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष भवानी प्रसाद भट्टाचार्य की और सुकुमार साहा की तस्वीर भी दी गई है.
Also Read: WB : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, हम राजनीति पर कम विकास पर ज्यादा करते है विश्वास
इसके साथ ही एक और तस्वीर दी गई है जिसमे सुकुमार साहा की लाखों की कार मौजूद है वही सुकुमार साहा के दुकान की भी तस्वीर है. इसके साथ कुछ तीन महिलाएं है जो एक सौ दिन का जॉब कार्ड पकड़ कर मौजूद है. इस पोस्टर को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों का कहना है की किसने यह पोस्टर दिया है उन्हे नहीं पता लेकिन जिसने भी दिया है इस पोस्टर में वह सब कुछ सही है. हालांकि इस मामले में सुकुमार साहा का कहना है की पोस्टर के बारे में पता चला है. मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ कर सकती हैं मुलाकात