Loading election data...

पश्चिम बंगाल : सिउड़ी जिला भाजपा पार्टी कार्यालय के समक्ष जिला भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ फिर पोस्टर 

हालांकि इन पोस्टरों को लेकर धुव्र साहा ने मिडिया को बताया की यह पार्टी का द्वंद नहीं बल्कि तृणमूल की सोची समझी साजिश है. तृणमूल के समर्थित लोगों ने ही मुझे और पार्टी को बदनाम कर तोड़ने की यह साजिश की है.

By Shinki Singh | December 18, 2023 1:47 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी जिला भाजपा पार्टी कार्यालय और जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा (Dhruv Saha) के वाहन पर ध्रुव साहा के खिलाफ सोमवार सुबह पुनः पोस्टर मिलने की घटना के बाद एक बार फिर हड़कंप मच गया है. रविवार को भाजपा नेता ध्रुव साहा के खिलाफ साईथिया में पोस्टर पाया गया था. आज सिउड़ी जिला भाजपा पार्टी कार्यालय की दीवार पर इस पोस्टर के मिलने को लेकर भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं में घोर आक्रोश देखा जा रहा है. मालूम हो की आज साईथिया में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी की राज्य सरकार के खिलाफ प्रतिवाद सभा है.

लेकिन इससे पहले दो दिनों से जिले के दो क्षेत्रों में भाजपा के ही जिला पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा के खिलाफ इन पोस्टरों में शुभेंदु अधिकारी जिंदा लिखा है. वहीं ध्रुव साहा के खिलाफ तृणमूल के साथ अंदर ही अंदर हाथ मिला कर गबन का आरोप लगाया गया है. एक पोस्टर में लिखा है कि शुभेंदु दा ध्रुव साहा के खिलाफ ईडी, सीबीआई जांच क्यों नहीं होगी जवाब दे. वही एक पोस्टर में लिखा है की ’पौर सभा चुनाव में तृणमूल से पैसा खाकर भाजपा को हराया है.

Also Read: WB News : ईडी का दावा, राज्य में 100 करोड़ का हुआ है राशन घोटाला

हालांकि इन पोस्टरों को लेकर धुव्र साहा ने मिडिया को बताया की यह पार्टी का द्वंद नहीं बल्कि तृणमूल की सोची समझी साजिश है. तृणमूल के समर्थित लोगों ने ही मुझे और पार्टी को बदनाम कर तोड़ने की यह साजिश की है. हमलोग इन्हें चिन्हित कर जल्द ही जवाब देंगे. बताया जाता है की सिउड़ी जिला भाजपा पार्टी कार्यालय में दो लोगों को मुंह ढककर उक्त पोस्टर लगाते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है. घटना को लेकर पुलिस को भी सूचना दी गई है. इस मामले को लेकर स्थानीय तृणमूल के नेता विकास राय चौधरी ने साफ कहा है की तृणमूल इस तरह की राजनीति नहीं करती है. जिले में भाजपा के यह गुटीय कलह का नतीजा है. 

Also Read: WB :संसद की सुरक्षा में सेंध पर ममता बनर्जी ने जतायी चिंता,आज पार्टी के सांसदों के साथ बंग भवन में करेंगी बैठक

Next Article

Exit mobile version