PHOTOS : बर्दवान स्टेशन पर टूट कर गिरा पानी का टैंक, 3 की मौत, मची अफरा-तफरी
बर्दवान रेलवे स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर मध्य ही मौजूद है विशाल टैंक. उक्त टैंक की क्षमता करीब 53 हजार आठ सौ गैलन की है. टैंक काफी पुराना होने के कारण ही लोड सहन नहीं कर पाने के कारण ही टूटकर प्लेटफार्म पर मौजूद शेड पर गिरने से यह हादसा हुआ.
पश्चिम बंगाल के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर अचानक पानी की टंकी टूटने की वजह से कई यात्री घायल बताये जा रहे हैं. 3 यात्री की मौत हो गई है.
इस घटना के बाद समूचे प्लेटफार्म पर अफरा तफरी मच गई. इस घटना के बाद से मौके वारदात पर बर्दवान आरपीएफ पोस्ट के जवान, अधिकारी तथा बर्दवान जीआरपी के जवान और अधिकारी मौके वारदात पर पहुंचकर घायलों को बरामद कर उन्हें अस्पताल भेजने का काम शुरू किया है.
बुधवार घटी इस घटना के बाद प्लेटफार्म एक दो और तीन से ट्रेनों का आवागमन फिलहाल के लिए बंद रखा गया है. घटना की सूचना के बाद रेलवे के विभिन्न विभागों से कर्मचारी तथा अधिकारी मौके वारदात पर पहुंचकर स्थिति को ठीक करने में जुट गए हैं.
बर्दवान रेलवे स्टेशन के एक दो नंबर प्लेटफार्म पर टंकी के टूटकर गिरने की घटना के पहले भी बर्दवान रेलवे स्टेशन पर घटना घट चुकी है.
तीन वर्ष पहले 4 जनवरी 2020 को प्लेटफार्म फूट ओवर ब्रिज में भगदड़ की घटना घटी थी.इसके अलावे भी अन्य घटनाएं घटी है. आज की घटना को लेकर यात्रियों में दहशत है.
बर्दवान रेलवे स्टेशन पर टैंक के टूटकर प्लेटफार्म पर गिरने की घटना की सूचना के बाद बर्दवान दक्षिण के विधायक खोकन दास, बर्दवान सदर भाजपा पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता समेत अन्य राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता भी उद्धार कार्य हेतु पहुंच गए है.
बर्दवान रेलवे स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर मध्य ही मौजूद है विशाल टैंक. उक्त टैंक की क्षमता करीब 53 हजार आठ सौ गैलन की है.
टैंक काफी पुराना होने के कारण ही लोड सहन नही कर पाने के कारण ही टूटकर प्लेटमार्म पर मौजूद शेड पर गिरने से यह हादसा हुआ.