WB News : बर्दवान स्टेशन पर गिरी पानी की टंकी, 3 यात्री की मौत, कई घायल, ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई
घटना स्थल पर आरपीएफ और फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है. युद्धकालीन स्तर पर बचाव कार्य जारी है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बर्दवान स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 और 3 के बीच बनी पानी की टंकी अचानक ढह गई.
बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के हावड़ा डीवीजन के बर्दवान रेलवे स्टेशन (Bardhaman Railway Satation) के एक, दो और तीन नंबर प्लेटफार्म के मध्य मौजूद एक विशाल पानी का टैंक टूटकर अचानक गिर गया. टैंक का हिस्सा और पानी प्लेटफार्म के शेड पर गिरने से शेड के नीचे प्लेटफार्म पर मौजूद कई यात्री घायल हो गए. इस घटना के बाद समूचे प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई है. इस घटना के बाद से मौके वारदात पर बर्दवान आरपीएफ पोस्ट के जवान, अधिकारी तथा बर्दवान जीआरपी के जवान और अधिकारी मौके वारदात पर पहुंचकर घायलों को बरामद कर उन्हें अस्पताल भेजने का काम शुरू किया है.बुधवार घटी इस घटना के बाद प्लेटफार्म एक दो और तीन से ट्रेनों का आवागमन फिलहाल के लिए बंद रखा गया है.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
घटना की सूचना के बाद रेलवे के विभिन्न विभागों से कर्मचारी तथा अधिकारी मौके वारदात पर पहुंचकर स्थिति को ठीक करने में जुट गए हैं. युद्ध स्तर पर क्षतिग्रस्त प्लेटफार्म पर मौजूद शेड और क्षति ग्रस्त टैंक को हटाने का काम शुरू किया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर दमकल विभाग तथा बर्दवान थाना पुलिस भी पहुंच गई है .घायलों को बरामद कर उन्हें एंबुलेंस के मार्फत बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 15 से 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 लोगों की मौत की सूचना है. हालांकि रेल अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है.
Also Read: WB : ममता बनर्जी ने किया कटाक्ष कहा, बंगाल का बकाया 1.15 लाख करोड़ जारी करें या कुर्सी छाेड़ दें
3 यात्री की मौत, कई घायल
रेलवे लाइन पर टैंक के लोहे के टुकड़े और रेल लाइन पर पड़े पत्थरों के प्लेटफार्म पर उछलकर गिरने से भी कई लोग घायल हुए हैं. यात्रियों का आरोप है की टंकी ओवरफ्लो हो गया था और काफी पुराना टैंक होने के कारण ही किसी कारणवश वह टूटकर गया .टैंक का एक हिस्सा टूटकर शेड पर गिर पड़ा जिसके कारण यह घटना घटी है.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ कर सकती हैं मुलाकात
बर्दवान दो और तीन नंबर प्लेटफार्म के मध्य मौजूद है टैंकर
बर्दवान रेलवे स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर मध्य ही मौजूद है विशाल टैंक. उक्त टैंक की क्षमता करीब 53 हजार आठ सौ गैलन की है. टैंक काफी पुराना होने के कारण ही लोड सहन नही कर पाने के कारण ही टूटकर प्लेटमार्म पर मौजूद शेड पर गिरने से यह हादसा हुआ.
Also Read: पानागढ़ में कहीं सड़क खराब को लेकर अवरोध तो कहीं उड़ते धूल को लेकर ज्ञापन
विधायक समेत भाजपा के जिला नेता पहुंचे
बर्दवान रेलवे स्टेशन पर टैंक के टूटकर प्लेटफार्म पर गिरने की घटना की सूचना के बाद बर्दवान दक्षिण के विधायक खोकन दास, बर्दवान सदर भाजपा पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता समेत अन्य राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता भी उद्धार कार्य हेतु पहुंच गए है.
Also Read: पानागढ़ मर्डर केस : घर से तीन सेलफोन भी गायब, ट्रेस कर रही पुलिस