भारत बंद के समर्थन में भीम आर्मी ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया

जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 1:12 AM
an image

जामुड़िया. भीम आर्मी की ओर से बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया गया था. बंद के समर्थन में बुधवार को चांदा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम किया गया. लगभग 15 मिनट तक भीम आर्मी पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया. संगठन के पश्चिम बर्दवान डिवीजन के प्रभारी सुशील अंबेडकर ने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी -एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का प्रावधान रखा गया है. इसका मतलब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में जिन्हें पहले से आरक्षण मिला हुआ है उन्हें अब आरक्षण नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसका मकसद आरक्षण को समाप्त कर देना है, जिसका भीम आर्मी विरोध कर रही है और इसलिए भारत बंद का ऐलान किया गया है. भीम आर्मी कभी भी आरक्षण को समाप्त होने नहीं देगी और जरूरत पड़ने पर रोड जाम करने के साथ-साथ जेल भरो आंदोलन भी करेगी. आरक्षण को पिछले दरवाजे से हटाने की कोशिश की जा रही है, जिसका भीम आर्मी पूरी तरह से विरोध कर रही है. 11 सितंबर को दिल्ली में बड़े पैमाने पर इसके विरोध में आंदोलन किया जायेगा. वहीं संगठन के महासचिव मोहम्मद मकसूद ने कहा कि यह एक मनुवादी फैसला लिया गया था, जिसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को हटाने की बात कही गयी है. यह एक साजिश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version