गहना दुकान डकैती में बिहार पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त, छपरा जेल में है विचाराधीन कैदी
ज्वेलरी शोरूम लूटकांड. आरोपी अजय कुमार के िखलाफ प्रोडक्शन वारंट की तैयारी, छपरा जायेगी पुलिस
आसनसोल/रानीगंज. नौ जून 2024 को रानीगंज स्थित प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम में डकैती कांड के मामले का आरोपी व सीवान (बिहार) जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव का निवासी अजय कुमार सिंह को सोना दुकान लूटने के ही मामले में छपरा (बिहार) जिला के सहाजितपुर थाना पुलिस ने एक फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में छपरा जेल में बंद है. इसकी सूचना मिलने के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के तीन थाना क्षेत्र रानीगंज, आसनसोल साउथ और सालानपुर के अधिकारी हरकत में आ गये है. सभी थाना की ओर से आरोपी अजय को आसनसोल अदालत में हजीरा के लिए प्रोडक्शन वारंट की अपील की गयी. रानीगंज में सेनको गोल्ड में डाका डालने से पहले अजय कुमार सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर सालानपुर थाना इलाके में एनएच-19 पर हथियार की नोक पर एक बाइक लूटा था. सोना दुकान लूटने के बाद भागने के क्रम में आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र से हथियार के बल पर एक कार लूटा था. जिसे लेकर तीनों थानाओं में अलग-अलग मामला दर्ज है.
इस डकैती कांड को कुल सात लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. जिसमें मास्टरमाइंड सीवान (बिहार) के सिसवन थाना क्षेत्र के रामगढ़ इलाके का निवासी सोनू गुप्ता उर्फ विश्वनाथ साह, सिसवन थाना क्षेत्र का ही विवेक चौधरी, गोपालगंज (बिहार) जिला के उंचकागांव थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव का निवासी सोनू सिंह, गोपालगंज के हथुवा इलाके का निवासी मोहम्मद खालिद, छपरा (बिहार) जिला के मांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर इलाके का निवासी नागेंद्र यादव और स्थानीय ट्रिपर शशिकांत माली को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई है.कांड को अंजाम देने में शामिल दो आरोपी अजय कुमार सिंह और रेहान खान उर्फ गोल्डन की तलाश जारी है. इसबीच अजय कुमार सिंह के छपरा में गिरफ्तार होने की खबर मिलते ही उसे आसनसोल अदालत में लाने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है. अदालत से अजय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. पुलिस की एक टीम छपरा जाने की तैयारी में है. गौरतलब है कि रानीगंज सेनको गोल्ड डकैती कांड पूरे देश में सुर्खियों में रहा था. इस कांड के दौरान एक दूसरे थाना इलाके के अवर निरीक्षक मेघनाद मंडल यहां एक दुकान में कुछ सामान लेने आये थे. डकैती की भनक लगते ही वे अकेले सात डकैतों से भीड़ गये और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी. श्री मंडल एक बिजली के पोल के पीछे से छिपकर अपनी सर्विस पिस्तौल से फायरिंग करते रहे. जबकि बदमाशों के पास अत्याधुनिक हथियार था. श्री मंडल की गोली से कांड का सरगना सोनू गुप्ता घायल हो गया. कांड को पूरी तरह अंजाम देने से पहले ही उन्हें भागना पड़ा और लूटा हुआ सोने के जेवरात भी पूरा नहीं ले जा पाए.
अजय सिंह समेत चार लोग छपरा से हुए हैं गिरफ्तार, अनेक मामलों में हैं आरोपी
छपरा पुलिस के अनुसार 30 जनवरी 2025 को सहाजितपुर थाना इलाके के कोल्हुआ में एक ज्वेलरी शॉप में डकैती हुई. इस कांड में पुलिस ने चार आरोपियों सीवान जिला का अजय कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव और सारण जिला का रविश कुमार, संजीत कुमार को गिरफ्तार किया. सीसीटीवी फुटेज में संग्रह फोटो से इन अपराधियों का मिलान हुआ. जिसमें सभी की संलिप्ता सामने आयी. इनके पास से दो पिस्तौल, चार कारतूस, तीन बाइक पुलिस को मिला. चारों ने कोल्हुआ में अपना जुर्म कबूल करने के साथ गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र इलाके में भी ज्वेलरी शॉप लूटकांड में दर्ज कांड संख्या-30/25 में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 282 ग्राम सोना, 3.396 किलोग्राम चांदी, पिस्तौल का दो मैगजीन, 30 हजार रुपये नकद, प्लास्टिक का ज्वेलरी बॉक्स आदि बरामद किया. अजय की निशानदेही पर बड़हरिया में उसके मुर्गी पोल्ट्री फॉर्म से पुलिस ने मिट्टी के अंदर गाड़कर रखा गया लूट का तीन किलो चांदी बरामद किया. उसके खिलाफ बड़हरिया थाना इलाके में कांड संख्या 270/20 में आर्म्स एक्ट के अलावा आइपीसी की धारा 147/148/149/332/333/399/402/413/414/307/357 के तहत प्राथमिकी दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है