Birbhum Coal Mine Blast, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में हुए विस्फोट में मारे गए सात श्रमिकों की मौत को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. घायलों को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह विस्फोट सोमवार सुबह बीरभूम के भादूलिया में एक कोयला खदान में हुआ. विस्फोट के बाद शव 500-700 फीट दूर हवा में उड़ते हुए गिर रहे थे. प्राथमिक जांच में पता चला है कि ट्रक से कोयला खदान के लिए विस्फोटक उतारने के दौरान यह घटना घटी.
खदान ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका
मारे गए ज्यादातर लोग आदिवासी थे. उनके क्षत-विक्षत शव कोयले की खदान में पड़े मिले. कई लोग घायल हो गए.विस्फोट के कारण खदान ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि कोयला खनन के दौरान कोयला खदान में विस्फोट के दौरान असावधानी के कारण यह हादसा हुआ है.
Also Read : Birbhum Coal Mine Blast : बीरभूम के कोयला खदान में भयंकर विस्फोट,7 श्रमिकों की मौत, कई अन्य घायल
बीरभूम के डीएम से घटना पर मांगी गयी रिपोर्ट
जिले के लोकपुर थाना क्षेत्र के भादुलिया के जीएमपीएल की कोयला खदान में विस्फोट में सात श्रमिकों की मौत के बाद घटना पर जिले से डीएम विधान राय से राज्य सचिवालय नबान्न ने अविलंब रिपोर्ट मांगी है. यह पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की कोयला खदान है. इसलिए नबान्न ने डीएम से तत्काल रिपोर्ट मांगी है. सरकारी कोयला खदान में इतनी बड़ी घटना कैसे हुई, इसके बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. सूत्रों की मानें, तो राज्य के मुख्य सचिव ने जिले के डीएम को फोन कर घटना की जानकारी मांगी है.
वीभत्स घटना, कदम उठाये केंद्र व राज्य सरकार : मिल्टन रशीद
इधर, बीरभूम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिल्टन रशीद ने कोयला खदान में विस्फोट कांड पर दुख जताते हुए इसे भयंकर घटना कहा और इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया, कहा कि इस घटना को लेकर दोनों ही सरकारों को सोचना चाहिए. मृत व घायल श्रमिकों के परिवार को मुआवजा देने की तत्काल घोषणा की जानी चाहिए, वहीं घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
Also Read : Birbhum Coal Mine Blast : राज्य सरकार की बड़ी घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 30 लाख रुपये और नौकरी