पश्चिम बंगाल में हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीरभूम पुलिस को छापामारी अभियान में मिली सफलता

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला पुलिस ने एक बार फिर अत्याधुनिक हथियारों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है .गुप्त सूचना के आधार पर जिले में 4 पुलिस टीम तैयार की गई जो विशेष छापामारी अभियान के लिए गठित की गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2022 5:41 PM

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला पुलिस ने एक बार फिर अत्याधुनिक हथियारों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है .बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले में 4 पुलिस टीम तैयार की गई जो विशेष छापामारी अभियान के लिए गठित की गई थी. इस अभियान के तहत एक टीम दुबराजपुर, एक टीम पाडुई , एक बोलपुर में तैनात की गई थी. खबर मिली थी कि बिहार से भारी मात्रा में हथियार बीरभूम में प्रवेश करने वाला है.

Also Read: West Bengal: हरियाणा में होने वाली गृहमंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी
बिहार के मुंगेर से आ रहे थे ये सभी हथियार

एसपी ने बताया कि शांति निकेतन थाना पुलिस की इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार को देख संदेह हुआ. जांच के बाद उक्त बाइक सवार के पास से 6 अत्याधुनिक हथियार तथा तीन राउंड गोली बरामद किया गया .आरोपी का नाम शेख रमजान बताया गया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह समस्त हथियारों को बिहार के मुंगेर से ला रहा था .इससे पहले भी वह कई बार हथियारों की सप्लाई जिले में कर चुका है .पुलिस आरोपी से और पूछताछ चला रही है .

Also Read: बंगाल में पंचायत चुनाव: तृणमूल कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, मुकुल रॉय ने की बैठक
जांच में जुटी पुलिस

बुधवार को आरोपी को बोलपुर महकमा अदालत में पेश किया गया है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया है. एसपी का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछ-ताछ किया जाएगा कि उक्त हथियार मुंगेर से कहां और किस जगह से मंगाया जा रहा था. बंगाल के बीरभूम समेत राज्य के अन्य किन-किन प्रांतों में और किन-किन लोगों को सप्लाई किया जा रहा था. इन सब बातों को लेकर पुलिस जांच करेगी. इसके साथ ही साथ एसपी ने बताया कि इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने बताया कि शेख रमजान बीरभूम जिले के दुबराजपुर का रहने वाला है. इससे पहले भी कई हथियारों की सप्लाई में वह शामिल था.

Also Read: Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल में टेट की परीक्षा 11 दिसंबर को, एक लाख से अधिक लोगों ने किये आवेदन

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version