West Bengal News: झारखंड सीमा के पास से बीरभूम पुलिस ने तीन गौ तस्करों को दबोचा, 37 गायें जब्त कीं

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक बार फिर पुलिस ने गुप्त सूचना आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर झारखंड सीमावर्ती इलाके से 37 गायों के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. मवेशी तस्करी मामले के सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2022 6:31 PM

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक बार फिर पुलिस ने गुप्त सूचना आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर झारखंड सीमावर्ती इलाके से 3 तस्करों को गिरफ्तार करके 37 गायों को जब्त किया है.मवेशी तस्करी मामले के सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि हाल ही में जिले के रामपुरहाट इलाके समेत अन्य थाना क्षेत्रों में भारी संख्या में गायों की तस्करी मामले की रोकथाम जिला पुलिस ने की थी और कई गायों को जब्त भी किया था .इसके साथ ही साथ कई तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था .आज फिर जिला पुलिस ने 37 गायों को अपने कब्जे में ले लिया है और उन्हें उद्धार करके थाना परिसर में रखा गया है.

Also Read: West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी को 31 अक्तूबर को सशरीर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश
बीरभूम में गायों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है

मवेशी तस्करी मामले में जिले के तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल सीबीआई के चंगुल में है. उनके खिलाफ मामला चल रहा है .फिलहाल अनुब्रत मंडल आसनसोल जेल में है. इसके बावजूद बीरभूम जिले में गायों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है . बीरभूम जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा का कहना है कि मवेशियों की तस्करी बीरभूम जिले के मार्फत होकर बांग्लादेश तक जाती है. यह बहुत बड़ा नेटवर्क है . कई जगह पुलिस भी इसके साथ मिली हुई है .

Also Read: ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे मुकुल राय, कहा- दीदी को दूंगा राजनीतिक उपहार
आरोप है कि थानों में मवेशी तस्करी से जुड़े लोगों द्वारा मोटी रकम दी जाती है

आरोप है कि थानों में मवेशी तस्करी से जुड़े लोगों द्वारा मोटी रकम दी जाती है . कई सफेदपोश लोग भी इससे जुड़े हुए हैं .हालांकि पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ वह अपना कार्य करती है. पिछले एक माह में कई सौ गायों को तस्करी होने से बचाया गया है . जिला पुलिस लगातार मवेशी तस्करी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है आगे भी चलाया जाएगा. बीरभूम पुलिस की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है और गाय तस्करी मामले को समाप्त करने के लिए मुहिम भी चलाई जा रही है.

Also Read: ‘भाई फोटा’ पर बैसाखी को साथ लेकर ममता बनर्जी के घर पहुंचे शोभन चटर्जी, मुख्यमंत्री से लिया ‘फोटा’

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, आसनसोल

Next Article

Exit mobile version