बीरभूम में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर बम बांधते 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा-मारी अभियान चलाकर बम बांधने के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों का इरादा दुर्गा पूजा के दौरान इलाके में अशांति पैदा करना था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 6:49 AM
an image

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के आठ नंबर वार्ड कालीसंडा माठपाड़ा इलाके में बुधवार शाम को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा-मारी अभियान चलाकर बम बांधने के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिस घर में बम बनाया जा रहा था वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं .घटना के प्रकाश में आने के बाद से उक्त इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. घटनास्थल को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है. मौके वारदात से पुलिस कई बम और बम बनाने के विस्फोटकों को जब्त किया है. इसके साथ ही साथ उक्त अपराधियों के पास से एक तमंचा तथा एक राउंड गोली भी बरामद किया गया है.

Also Read: बीरभूम में कुआं से दो व्यक्तियों के शव मिलने से इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
बदमाशों का इरादा था गलत

पुलिस का कहना है कि बदमाशों का इरादा दुर्गा पूजा के दौरान इलाके में अशांति पैदा करना था.रामपुरहाट थाने की पुलिस ने आरोपियों से पूछ-ताछ कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का नाम तारक मंडल, अजय दलुई, सौभिक मंडल, चांद प्रमाणिक, कार्तिक दास हैं. गुरुवार को सभी आरोपियों को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया जाएगा. जहां पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर मामले की जांच करेगा.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Exit mobile version