Loading election data...

अखिल गिरि के राष्ट्रपति पर बयानबाजी के खिलाफ भाजपा का उबला आक्रोश, जमकर किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री अखिल गिरि द्वारा भारत की राष्ट्रपति का अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के प्रतिवाद में शनिवार को बर्दवान में रैली निकाली गई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में मंत्री के खिलाफ उबाल और अक्रोश सड़क पर प्रतिवाद के रूप में देखने को मिला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2022 6:12 PM
an image

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री अखिल गिरि द्वारा भारत की राष्ट्रपति का अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के प्रतिवाद में शनिवार को बर्दवान में रैली निकाली गई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में मंत्री के खिलाफ उबाल और अक्रोश सड़क पर प्रतिवाद के रूप में देखने को मिला. भाजपा ने उक्त टिप्पणी के खिलाफ मंत्री को उसके पद से बर्खास्त कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की . इस दौरान समूचे जिले भर से बर्दवान पहुंचे भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बर्दवान शहर में एक प्रतिवाद जुलूस भी निकाला. प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जुलूस ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री का जमकर प्रतिवाद जताया.

तृणमूल सरकार के मंत्री और नेता के बयान ही उनके चरित्र को दर्शातें है: सुकांत मजूमदार

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा की राज्य के मंत्री अखिल गिरि द्वारा देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करना तृणमूल सरकार और उसके नेताओं की मानसिकता को दर्शाती है. अखिल गिरि के बयान ने समूचे देश की जनता का सर झुकाया है. तृणमूल सरकार जैसे लगाम विहीन हो गई है वैसे ही इसके मंत्री और नेता भी लगाम विहीन हो गए है. सुकांत मजूमदार ने इस दौरान भाजपा कार्यालय में कहा की जब तृणमूल के सांसद ही बम बनाने का ब्यौरा दे रहे हैं , इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की सरकार के नेताओं का चरित्र क्या है .

  अखिल गिरि के बयान का जवाब जनता देगी  

सुकांत मजूमदार ने तृणमूल के नेताओं द्वारा सरकारी नौकरी देने के मामले पर साफ तौर पर कहा की यदि भाजपा का कोई सांसद, विधायक या नेता इस तरह के मामले में सामने आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती .उन्होंने साफ तौर पर कहा की भाजपा इस तरह के कार्यों को बर्दाश्त नहीं करेगी . प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा की अखिल गिरी द्वारा एक आदिवासी राष्ट्रपति पर टिप्पणी करना देशभर के आदिवासियों के हृदय को मर्माहित करना है. हम इस तरह के मानसिकता वाले लोगों से और सरकार से कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं. इसका जवाब जनता देगी. रैली के पूर्व भाजपा जिला पार्टी कार्यालय में जिला कार्यकारिणी का बैठक किया गया. इस दौरान भाजपा के संयुक्त महासचिव सतीश धोंड, बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा के सांसद एस.एस. अहलूवालिया ,प्रदेश नेता शक्ति सिंह एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रनील खान के साथ ही बर्दवान जिला पार्टी अध्यक्ष अभिजीत मुख्य रुप से उपस्थित थे.

अखिल गिरि के राष्ट्रपति पर बयानबाजी के खिलाफ भाजपा का उबला आक्रोश, जमकर किया प्रदर्शन 2

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Exit mobile version