27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर भाजपा ने फूंके टायर, लगायी न्याय की गुहार

लगायी न्याय की गुहार

पानागढ़. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ मिनी बाजार के पास गलसी मंडल-06 भाजपा की ओर से सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया. उक्त घटना में पीड़ित परिवार को अविलंब न्याय और दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की गयी. साथ ही बंगाल में महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिए जल्द उपयोगी कदम उठाने की अपील भी की गयी. भाजपा के प्रदर्शनकारियों ने उक्त घटना के लिए राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये और दोनों को जम कर कोसा. कहा गया कि यदि राज्य की तृणमूल सरकार के अधीन विधि-व्यवस्था ठीक होती, तो आरजी कर जैसी वीभत्स घटना नहीं होती. उक्त घटना को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जनांदोलन हो रहा है. भाजपाइयों ने मांग की कि उक्त घटना के लिए नैतिकता के आधार पर राज्य की मुख्यमंत्री व कोलकाता के पुलिस कमिश्नर इस्तीफा दें. शुक्रवार को चक्काजाम में भाजपा के जिला स्तर के नेता से लेकर पंचायत सदस्य व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. ‘वी वांट जस्टिस’ की नारेबाजी करते हुए भाजपाइयों ने सड़क पर टायर फूंक कर प्रतिवाद जताया. उस दौरान कांकसा थाने के अधिकारियों की अगुवाई में भारी पुलिस बल मौजूद था. प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों से पुलिसवालों की धक्का-मुक्की भी हुई.

भाजपा के जिला नेता रमन शर्मा व अन्य नेताओं को पुलिस ने सड़क से हटाने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने राज्य की मुख्यमंत्री व राज्य पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर भाजपा के बर्दवान सदर अध्यक्ष रमन शर्मा ने दावा किया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सत्ता में आने के बाद से बंगाल में महिलाएं, युवतियां व बच्चियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से धराशायी हो गयी है. आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ राज्य की महिलाएं व अन्य आम लोग सड़क पर उतर पड़े हैं. उक्त घटना के खिलाफ जनांदोलन हो रहा है. राज्य की मुख्यमंत्री व कोलकाता के पुलिस आयुक्त को अपने पद छोड़ने होंगे. प्रदर्शन के दौरान गलसी मंडल-06 भाजपा के अध्यक्ष परितोष विश्वास, पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल और अन्य नेता व कार्यकर्ता सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें