पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव होने पर नतीजे अलग होंगे : भाजपा नेता राजू बनर्जी

रानीगंज विधानसक्षा क्षेत्र के उखड़ा में भाजपा के जनसंपर्क व सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता राजू बनर्जी ने दावा किया कि यदि पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से चुनाव हों, तो नतीजे कुछ और होंगे. आरोप लगाया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस जनता को डरा-धमका कर वोटों की लूट करके चुनाव जीतती आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:53 PM
an image

अंडाल.

रानीगंज विधानसक्षा क्षेत्र के उखड़ा में भाजपा के जनसंपर्क व सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता राजू बनर्जी ने दावा किया कि यदि पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से चुनाव हों, तो नतीजे कुछ और होंगे. आरोप लगाया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस जनता को डरा-धमका कर वोटों की लूट करके चुनाव जीतती आ रही है. चाहे पंचायत चुनाव हों या विधानसभा चुनाव, यहां तक कि हाल में हुआ उपचुनाव भी, हर बार सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता हिंसा, लूटपाट व रिगिंग के जरिये पार्टी को जिताते हैं. राज्य में विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, महिलाएं व बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. राज्य की पुलिस सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के इशारे पर काम कर रही है. इसके चलते उससे इंसाफ की उम्मीद बेमानी है. बंगाल में आतंक व डर का माहौल है और पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म ढाया जा रहा है एवं यहां तृणमूल की मुखिया कुछ भी बोलने से कतरा रही हैं. इससे पहले सुबह राजू बनर्जी भाजपा के जनसंपर्क व सदस्यता अभियान कार्यक्रम के लिए उखड़ा गांव आये. वह उखड़ा सिनेमा हॉल में चाय पे चर्चा में भी शामिल हूए. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं को सदस्यता बढ़ाने की सलाह दी. बंगाल में उपचुनाव में पार्टी की हार को लेकर राजू बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहे हैं. तृणमूल ने भय व आतंक के दम पर चुनाव जीता. उपचुनाव में भी यही हुआ. भाजपा के पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों में बैठने तक नहीं दिया गया. तृणमूल की इस मनमानी व गुंडागर्दी से भाजपा जूझ रही है. राजू ने दावा किया कि कभी बंगाल में भाजपा का वोट महज पांच फीसदी था, जो आज बढ़ कर 40 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है. 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां की सत्ता से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी.

बांग्लादेश में हालिया घटनाओं पर उन्होने चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. वहां हिंदुओं को दुर्गापूजा समेत धार्मिक अनुष्ठान करने से रोका जा रहा है. बांग्लादेश में पहले भी हिंदुओं पर अत्याचार होता रहा है, फलस्वरूप उस देश में हिंदुओं की संख्या काफी घट गयी है. अब वहां की अंतरिम सरकार हिंदू मुक्त बांग्लादेश बनाने पर उतारू है. भारत सरकार अपने पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version