बीरभूम में भाजपा का प्रदर्शनसड़क पर किया चक्का जाम
भाजपा की ओर से आहूत बंगाल बंद के दौरान जिले के सिउड़ी में भी भाजपा ने सड़कों पर चक्का जाम किया. मौके पर एक जुलूस भी निकाला गया. जिला बीरभूम भाजपा अध्यक्ष ध्रुव साहा आदि नेता सड़क के बीचों बीच बैठ गये. इस पर जिला पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी भाजपा नेताओं को सड़क से हटाने में जुट गये.
बीरभूम.
भाजपा की ओर से आहूत बंगाल बंद के दौरान जिले के सिउड़ी में भी भाजपा ने सड़कों पर चक्का जाम किया. मौके पर एक जुलूस भी निकाला गया. जिला बीरभूम भाजपा अध्यक्ष ध्रुव साहा आदि नेता सड़क के बीचों बीच बैठ गये. इस पर जिला पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी भाजपा नेताओं को सड़क से हटाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया गया. इधर सिउड़ी में भी भाजपा के 12 घंटे के बंगाल बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. भाजपा नेता ध्रुव साहा ने कहा कि मंगलवार को जिस तरह से नबान्न अभियान में पुलिस की बर्बरता दिखी वह तानाशाही सरकार का आचरण था. वे राज्य में महिलाओं की असुरक्षा और आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में अपना आंदोलन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि बंद का असर जिले में देखा गया लेकिन पुलिस और तृणमूल कांग्रेस के गुंडे व्यवसायियों को जबरन दुकान खोलने की धमकी दे रहे हैं. बंगाल की जनता भाजपा के साथ है. 12 घंटे के बंगाल बंद का आम जनता पूरी तरह से पालन कर रही है. बंद के समर्थन में एक जुलूस भी निकाला गया जिसमें ध्रुव साहा सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है