‘बंगाल की बेटी को न्याय’ के लिए भाजपाइयों ने भरी हुंकार

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद दक्षिण 24 परगना के जयनगर कुलतली में बच्ची (10 वर्षीय) से दरिंदगी के बाद हत्या की घटना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:53 PM

आसनसोल

.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद दक्षिण 24 परगना के जयनगर कुलतली में बच्ची (10 वर्षीय) से दरिंदगी के बाद हत्या की घटना हुई. इसके खिलाफ भाजपा ने ‘बंगाल को अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए’ विषय पर राज्यव्यापी कार्यसूची के तहत आसनसोल में भी विरोध रैली निकाली. भाजपा प्रदेश कमेटी के नेता कृष्णेंदु मुखर्जी के नेतृत्व में रबींद्र नगर स्थित पार्टी कार्यालय से रैली निकली, जो भगत सिंह मोड़ से होकर वापस पार्टी कार्यालय में आकर समाप्त हो गयी.

मौके पर कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के जयनगर कुलतली की नाबालिग बच्ची की हैवानियत के बाद हत्या कर दी गयी. इससे पता चलता है कि राज्य में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. राज्य में महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा राम भरोसे हैं.

यहां विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. यहां की मुख्यमंत्री महिलाओं व आम नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम रही हैं. तभी तो आये दिन महिलाओं से अपराध की एक से बढ़ कर एक घिनौनी घटनाएं हो रही हैं.

राज्य में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में मुजरिम बेखौफ हो गये हैं. कृष्णेंदु ने तृणमूल के चुनावी नारे ‘बांग्ला निजेर मेये के चाए’ को लेकर भी तंज कसा. कहा कि इस चुनावी नारे का फायदा लेकर पार्टी फिर सत्ता में आ गयी, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा से उसका कोई वास्ता नहीं है. तृणमूल को बस सत्तासुख से मतलब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version