सड़क हादसे में मृत युवक के घर पहुंचे भाजपा नेता व रानीगंज चेंबर के प्रतिनिधि, जतायी हमदर्दी
रातोंरात सड़क के गड्ढों को बुलडोजर के सहारे मिट्टी से भरने की हुई कोशिश
रानीगंज. मंगलवार शाम नेशनल हाइवे -60 रानीगंज के तारबांग्ला मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में गौरव मोदी(42) की दर्दनाक मौत ने शहरवासियों को झकझोर दिया. लोगों मे इस बात को लेकर और अधिक रोष है कि दुर्घटना के बाद नाराज लोगों ने घटनास्थल पर जाकर प्रदर्शन किया था और रोड जाम किया था इसके बाद पुलिस द्वारा उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा था ,लाठी चार्ज के दौरान मृतक के भतीजे की भी पुलिस ने पिटाई कर दी.लोगों का कहना है कि गौरव मोदी एक मिलनसार युवक से और उसे श्याम भक्त के रूप में जाना जाता था. घटना को लेकर पूर्व मेयर सह भारतीय जनता पार्टी के नेता जितेंद्र तिवारी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर इस घटना से बेहद दुखद बताते हुए नगर निगम की लापरवाही बताया ,और वह मृतक के परिवार से मिलना चाहते थे लेकिन विधि व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उन्हें अपनी योजना को फ़िलहाल रद्द करना पड़ा हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं परिवार के साथ है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के रानीगंज मण्डल के अध्यक्ष देबजीत खां,महा सचिव रबी केशरी , शमशेर सिंह , आनंद साव गौरव मोदी के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. वही रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ,शरत कनोडिया, जगदीश झुनझुनवाला गौरव मोदी के घर पहुंच कर घटना पर दुःख जताते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया. इस दौरान प्रदीप बाजोरिया ने कहा की एक तो गौरव मोदी के परिवार का भरण पोषण करने वाला युवक गौरव सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई दूसरी तरफ पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया जाना बहुत दुखद जनक है. इस संबंध में चेंबर ऑफ कॉमर्स शीघ्र एक बैठक कर इस घटना पर लेकर विचार करेगी. वही रानीगंज शहर के लोगों में शहर की खराब सड़कों को लेकर रोष है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरव मोदी स्कूटी से सड़क पार कर रहे थे जब उन्हें एक मिनी बस ने टक्कर मार दी टोटो और गढ्ढों से बचने के प्रयास में वह दुर्घटना के शिकार हुए जिससे गौरव की मौत हो गई. कल हुए हादसे और लोगों के विरोध के बाद सड़क पर गढ्ढों को नेशनल हाईवे अथारिटी ने अस्थाई रूप से रातो रात को सड़क के गड्ढों को भर दिया गया ,लेकिन लोगों का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है और इस समस्या का एक स्थाई समाधान जरूरी है वही जब हमने इस बारे में रानीगंज बोरो क्या असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता ने बताया यह रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के अंतर्गत आता है. नेशनल हाईवे अंतर्गत है. इस सड़क का मरम्मत के लिए कई बार एन एच बिभाग को कहा गया है परंतु उन्होंने कहा कि मंगलपुर से लेकर साहिबगंज तक रास्ता निर्माण होने के कारण फिलहाल इस रास्ते को अस्थाई रूप से मरम्मत करेगी जिसके तहत यह मरम्मत किया गया है. दूसरी तरफ जब हमने रानीगंज सिटीजंस फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम घटक से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से प्रशासन से सड़कों की जर्जर हालत के बारे में कई बार गुहार लगाई गई है,धरना तक दिया गया है लेकिन अभी तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है उन्होंने कहा कि छोटी दुर्घटनाएं तो अब रोजाना की बात हो गई है लेकिन कल जो हुआ वह शहर के लोगों के सहनशीलता जबाब दे दी है,न जाने और कितनी दुर्घटनाऐं होगी. लोगों ने इस क्षेत्र के नेताओं की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब चुनाव आते हैं तो नेता लोगों के घर-घर जाते हैं उनका पूरा सम्मान किया जाता है लेकिन जब आम जनता पर इस तरह की मुसीबत आती है तो वह नदारद रहते हैं.घटना से गौरव मोदी का पूरा परिवार सदमे में है स्थानीय लोगों ने नेताओं के संवेदनशीलता पर भी गहरा सवालिया निशान लगा दिया है. अब देखना है कि प्रशासन इस पेरियार के मदद के लिए कितना हाथ आगे बढाती है क्योंकि गौरव अपने परिवार के लिए एक मात्र जीविकोपार्जन करता था,वह मंगलपुर के एक निजी कारखाना में कार्यरत था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है