Loading election data...

बर्नपुर में बंद के समर्थन में भाजपा और विरोध में तृणमूल कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की घटना के खिलाफ मंगलवार को छात्रों के नबान्न अभियान को विफल करने के लिये पुलिस पर बर्बर तरीके अपनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को राज्यव्यापी 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:27 PM

बर्नपुर.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की घटना के खिलाफ मंगलवार को छात्रों के नबान्न अभियान को विफल करने के लिये पुलिस पर बर्बर तरीके अपनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को राज्यव्यापी 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था. बंद के समर्थन में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने भी सड़क पर उतर कर विरोध जताया. बर्नपुर के त्रिवेणी मोड़ से रैली निकाली गयी तथा धरना प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक त्रिवेणी मोड़ से रैली लेकर बर्नपुर स्टेशन तक पहुंचे. वहां उन्होंने रेलवे ट्रैक पर भाजपा का झंडा गाड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. वहां से निकलकर भाजपा कार्यकर्ता त्रिवेणी मोड़ में आकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने वाहनों को रोकने का प्रयास किया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों और अधिकारियों की तैनाती की गयी थी. एसीपी हीरापुर इप्शिता दत्त, हीरापुर थाना प्रभारी सौमेंद्रनाथ सिंह ठाकुर खुद मौके पर मौजूद थे. उन्होंने भाजपा समर्थकों को सड़क से हटाने का प्रयास किया तो पुलिस तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हो गयी. पुलिस ने बल प्रयोग कर भाजपा कर्मियों को हिरासत में लिया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य पवन कुमार सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. भाजपा जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी ने कहा कि एक मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गयी. उसके बाद सबूतों को मिटाने की कोशिश की गयी. इससे साफ जाहिर होता है कि सत्ताधारी तृणमूल कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है.

इसी वजह से पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल करके असली दोषियों को छिपाने की कोशिश की जा रही थी. मंगलवार को जब पश्चिम बंगाल के छात्रों ने इसके खिलाफ अभियान छेड़ा तो उनके साथ पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से बर्ताव किया. इसी के खिलाफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बंगाल में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. उसके खिलाफ भाजपा का आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुए अन्याय के सभी दोषियों को सजा नहीं मिल जाती. उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी के भी इस्तीफे की मांग की है.

वही बंद के विरोध में आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गयी जो त्रिवेणी मोड़ में भाजपा प्रदशनकारियों के विरोध में नारे लगा रही थी. दोनों तरफ से पक्ष तथा विपक्ष में जमकर नारेबाजी हुई. पुलिस की मौजूदगी के कारण दोनों पक्षों के बीच टकराव नहीं हुआ. मौके पर आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनूप कुमार माजी, अल्पसंख्यक सेल के जिला महासचिव अहमेदुल्ला खान, पार्षद गुरमीत सिंह, पार्षद अक्षय घोष सहित भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. श्री माजी ने कहा कि वाममोर्चा के समय में लोग बंद से त्रस्त हो चुके हैं. इसलिए आम नागरिक बंद का समर्थन नहीं कर रहे हैं. आम नागरिक बंद के विरोध में सड़क पर उतरे हैं. कुछ भाजपा कर्मी बंद कराने का प्रयास कर रहे है. लेकिन आम नागरिकों ने बंद का विरोध कर इसे विफल कर दिया है. बर्नपुर में मार्केट, दुकान सभी कुछ सामान्य रूप से खुली हुई हैं. भाजपा का बंद पूरी तरह से विफल रहा है.

वहीं जिला माइनोरिटी मोर्चा के महासचिव अहमेदुल्ला खान ने कहा कि गरीबों को किसी प्रकार से तकलीफ नहीं होनी चाहिए. इसलिये वे ऑटो, टोटो तथा दुकानों को चालू कराने आये हैं. किसी भी प्रकार से आम नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े यह वे सुनिश्चित कर रहे हैं. इसलिए वे शाम छह बजे तक यहां मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version