बांकुड़ा थाने का भाजपा महिला मोर्चा ने किया घेराव
भाजपा महिला मोर्चा ने बांकुड़ा सदर पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया.
बांकुड़ा. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने बांकुड़ा थाने का घेराव किया. घटना को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की गयी. राज्य की मुख्यमंत्री व पुलिस मंत्री को उक्त घटना के लिए जम कर कोसा गया. साथ ही राज्य की पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये गये. भाजपा महिला मोर्चा ने बांकुड़ा सदर पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया. शनिवार दोपहर महिला मोर्चा की ओर से जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबीता बनर्जी ने किया. प्रदर्शन में बांकुड़ा के भाजपा विधायक नीलाद्रि शेखर दाना, पार्टी के बांकुड़ा सांगठनिक जिलाध्यक्ष सुनील रुद्र मंडल समेत अन्य जिला नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर बबीता बनर्जी ने कहा कि आरजी कर की घटना निंदनीय है. उसके खिलाफ बंगाल समेत देशभर में उबाल है. बंगाल में महिला मुख्यमंत्री के होते हुए भी यहां की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. विधायक नीलाद्रि शेखर दाना ने कहा कि उक्त घटना की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है