बाकुंडा : तृणमूल के झंडे फाड़ने के बहाने भाजपा विधायक के चार रिश्तेदारों की पिटाई
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में सोमवार की रात किसी ने तृणमूल का झंडा फाड़ दिया था. इससे इलाके में उत्तेजना फैल गई है. दोनों पक्षों के बीच हुई मार-पीट में एक नाबालिग समेत चार लोग घायल हो गये है.
बांकुड़ा, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में पंचायत चुनाव से चार दिन पहले गंगाजलघाटी इलाके के केलाई गांव में हिंसा की घटनाएं हुई है. केलाई गांव में मंगलवार को झंडा फाड़ने की घटना को केंद्र कर तृणमूल-भाजपा में झड़प का मामला सामने आया है. सालतोडा विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक चंदना बाउडी का घर इसी गांव में है. आरोप है कि सोमवार की रात किसी ने तृणमूल का झंडा फाड़ दिया था. इससे इलाके में उत्तेजना फैल गई है. दोनों पक्षों के बीच हुई मार-पीट में एक नाबालिग समेत चार लोग घायल हो गये है. सभी घायल भाजपा समर्थक बताये जा रहे हैं.
घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज
घायलों को पहले अमरकानन ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. बाद में उनमें से तीन को बांकुडा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भ किया गया है. इनमें से दो का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर बीजेपी की ओर से गंगाजलघाटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. बीजेपी विधायक चंदना बाउडी ने दावा किया कि तृणमूल झूठा दावा कर रही है कि झंडा फाड़ा गया है. झूठे आरोप लगाकर तृणमूल ने भाजपा समर्थकों के परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों और टांगी से हमला किया .
Also Read: पंचायत चुनाव के लिये आज भी सायोनी घोष नहीं करेंगी प्रचार, जानें क्या है वजह
मले का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर, पार्टी नेताओं ने किया खंडन
पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह जानते हुए कि तृणमूल जीत नहीं सकती, तृणमूल गांवों में गुंडा वाहिनी उतार रही है. गंगाजलघाटी ब्लॉक के तृणमूल उपाध्यक्ष जीतन गराई का दावा है कि इस घटना में उनकी पार्टी का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं है. उन्होंने कहा ये भाजपा के लोग ही हैं जिन्होंने नशे में धुत होकर अपनी ही पार्टी का झंडा और साथ ही तृणमूल का झंडा भी फाड़ दिया है. चंदना बाउडी प्रचार पाने के लिए ऐसा कर रही हैं. मतदान से पहले दोनों पार्टियों के बीच तनातनी से पूरा इलाका गरमा गया है.
Also Read: West Bengal Breaking News Live : बांकुड़ा के मेजिया में पोस्टल बैलेट में छप्पा वोट का आराेप