Loading election data...

West Bengal News : भाजपा विधायक ने गायों से लदी वाहन को रोका, 4 तस्कर हुए गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान बेचार हाट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर एक मिनी ट्रक में गायों को रस्सी से बांधकर ले जा रही वाहन को भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने अचानक रोक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 तस्करों का गिरफ्तार किया है.

By Shinki Singh | December 20, 2022 5:13 PM

पश्चिम बंगाल में पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान बेचार हाट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो परएक मिनी ट्रक में गायों को रस्सी से बांधकर ले जा रही वाहन को भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल (Agnimitra Pal) ने अचानक रोक दिया. उक्त घटना जानकारी पुलिस को दी गई. भाजपा विधायक और भाजपा प्रदेश सचिव अग्निमित्रा पाल के हस्तक्षेप के बाद अवैध रूप से तस्करी को जा रही 9 गायों को जब्त कर लिया है वहीं इस मामले में 4 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है . इन लोगों के पास कोई उपयुक्त वैध कागजात मौजूद नहीं थे .

Also Read: बीरभूम में इस्कॉन मंदिर और सेंटर आग की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
West bengal news : भाजपा विधायक ने गायों से लदी वाहन को रोका, 4 तस्कर हुए गिरफ्तार 3
भाजपा विधायक ने उठाया सवाल

इस घटना को लेकर भाजपा विधायक ने सवाल खड़ा किया है .उन्होंने कहा कि पुरुलिया से बर्दवान तक कैसे दिनदहाड़े वाहन में भर्ती गाय की तस्करी हो रही है और पुलिस नहीं देख पाई. बताया जाता है की बर्दवान के बेचारहाट के पास गायों से भर्ती वाहन को देख भाजपा विधायक ने रोक लिया. घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है. आरोप था कि बिना वैध दस्तावेजों के गायों की तस्करी की जा रही थी. वाहन चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. अग्निमित्रा पाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग से फेसबुक लाइव कर घटना की जानकारी दी.

West bengal news : भाजपा विधायक ने गायों से लदी वाहन को रोका, 4 तस्कर हुए गिरफ्तार 4
अग्निमित्रा पाल के कोलकाता वापसी के दौरान घटी घटना

मिली जानकारी के अनुसार अग्निमित्रा पाल पश्चिम बर्दवान से कोलकाता जा रही थी, उसी समय उन्होंने यह दृश्य देखा. गायों को रस्सियों से बांधकर अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा था. इस घटना को देख उन्होंने गायों से लदी वाहन को नेशनल हाईवे पर रोक दिया. बर्दवान के भाजपा नेतृत्व को सूचित किया गया. इसकी सूचना बर्दवान थाने को दी गई. वाहन चालक ने बताया कि वह गाय को वाहन पर लादकर ले जा रहा था. खबर पाकर बर्दवान थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने वाहन पर सवार 9 गायों को जब्त कर थाने ले गई. पुलिस ने वाहन पर सवार चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, अग्निमित्रा पाल ने सवाल किया कि पुरुलिया से बिना कागजात के वाहन बर्दवान तक कैसे आ गई .उन्होंने राज्य सरकार और राज्य पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है.

Also Read: मिलेनियम पार्क से दक्षिणेश्वर तक घाटों का होगा सौंदर्यीकरण, गंगा आरती की तैयारियों में जुटा नगर निगम

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Next Article

Exit mobile version