बीरभूम में अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने की बैठक

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को देखते हुए भाजपा के आला नेताओं का दौरा शुरू हो रहा है. प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व सांसद दिलीप घोष जिले का दौरा कई बार कर चुके हैं. भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि गृह मंत्री के दौरे को लेकर चर्चा की गयी है.

By Shinki Singh | January 2, 2023 8:35 PM
an image

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को देखते हुए भाजपा के आला नेताओं का दौरा शुरू हो रहा है. प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व सांसद दिलीप घोष जिले का दौरा कई बार कर चुके हैं. 17 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिले के दौरे पर आनेवाले हैं. सोमवार सिउड़ी में भाजपा जिला कार्यालय में सांसद लॉकेट चटर्जी ने जिला नेताओं के साथ बैठक की. मौके पर जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

Also Read: West Bengal Crime News: बीरभूम में जीजा की गला रेतकर हत्या, बहन को तलाक नहीं मिलने से था नाराज
कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा

कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गयी. पार्टी सूत्रों के अनुसार अमित शाह आरामबाग और तारकेश्वर में भी सभा कर सकते हैं. भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि गृह मंत्री के दौरे को लेकर चर्चा की गयी है. भाजपा कार्यालय में प्रेस मीट के दौरान भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. बंगाल में भी भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. तृणमूल की पोल खुल गयी है. जनता अब बदलाव चाह रही है.

Also Read: आसनसोल भगदड़ कांड : भाजपा पार्षद अमित तुलस्यान को पुलिस ने राजबांध से लिया हिरासत में
आगामी लोकसभा में नरेंद्र मोदी ही होंगे केंद्र में : लॉकेट चटर्जी

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र में नरेंद्र मोदी की ही सरकार होगी. राज्य में भी तृणमूल कांग्रेस की सारी योजना धरी रह जाएगी. पश्चिम बंगाल में भी भाजपा का अच्छा रिजल्ट होगा. मौजूदा राज्य सरकार योजना का सब्जबाग दिखाकर लोगों को नहीं भरमा सकती है. बताया जाता है कि बीरभूम जिले में अमित शाह के दौरे को लेकर जिला भाजपा कमेटी के नेताओं में गतिविधि बढ़ गई है. आज लॉकेट चटर्जी ने बीरभूम जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा समेत जिला के अन्य भाजपा नेताओं को लेकर एक बैठक की.

Also Read: पानागढ़ से पालसिट राजमार्ग के विस्तार से औद्योगिक विकास के खुलेंगे आयाम

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Exit mobile version