भारत में नहीं जागे हिंदू, तो मिट जायेंगे
पुलिस की अनुमति के बिना जिले के सिउड़ी बेनीमाधव स्कूल मैदान में बंगीय सनातनी एेक्य मंच के आह्वान पर विराट हिंदू महासम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें देशभर के हजारों साधु-संत व अन्य लोग शामिल हुए. हिंदू महासम्मेलन में पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सदस्य व प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं व उनके धार्मिक प्रतीकों को निशाना बनाये जाने पर घोर नाराजगी जतायी और वहां गिरफ्तार किये गये हिंदू संतों की अविलंब रिहाई की मांग की.
बीरभूम.
पुलिस की अनुमति के बिना जिले के सिउड़ी बेनीमाधव स्कूल मैदान में बंगीय सनातनी एेक्य मंच के आह्वान पर विराट हिंदू महासम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें देशभर के हजारों साधु-संत व अन्य लोग शामिल हुए. हिंदू महासम्मेलन में पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सदस्य व प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं व उनके धार्मिक प्रतीकों को निशाना बनाये जाने पर घोर नाराजगी जतायी और वहां गिरफ्तार किये गये हिंदू संतों की अविलंब रिहाई की मांग की. हजारों साधु-संतों व अन्य लोगों की भीड़ से शमिक ने अपील की कि भारत-वर्ष यानी अपने ही देश में हिंदू अब नहीं जागे, तो वो दिन दूर नहीं, जब उनका अस्तित्व ही मिट जायेगा. सहिष्णुता व सहनशीलता की ठकुरसुहाती में आकर हिंदुओं को वर्षों तक छला व ठगा जाता रहा है. अब उनके जागने का समय आ गया है. बांग्लादेश में अशांति व उपद्रव का असर आनेवाले दिनों में पश्चिम बंगाल में भी पड़ सकता है. यहां की सरकार की तुष्टीकरण की नीति एक विशेष समुदाय के लिए ढाल बनी हुई है. बंगाल में रहनेवाले हिंदुओं को तीसरे दर्जे का नागरिक होने का आभास कराया जाता है. बंगाल में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व घुसपैठिये यहां के संसाधनों का दुरुपयोग करते रहे हैं. ऐसा यहां की सरकारों की शह पर होता रहा है. इस मामले में यहां तृणमूल कांग्रेस सरकार भी अपवाद नहीं है. शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं व उनके मंदिर व देवालय को टारगेट किया जा रहा है और विरोध करनेवाले साधु-संतों को थाने में झूठा मामला करके जेल भेजा जा रहा है. इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. भाजपा सांसद ने आगे कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर बांग्लादेश की अंंतरिम युनुस सरकार वहां हिंदुओं को प्रताड़िया कर रही है.हिंदू महासम्मेलन से इतर यह पूछने पर कि इसके लिए पुलिस की अनुमति नहीं थी, शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल भौगोलिक रूप से भारत में है. किसी सभा के लिए पुलिस का यह कहना कि क्रिसमस का दिन है, लिहाजा अनेक लोग मैदान में घूमने-फिरने आयेंगे, एकदम बेतुका है. कहने को बड़ा दिन ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार है, लेकिन हिंदुओं का बड़प्पन तो देखिए कि यही लोग इसे उल्लास के साथ मनाते हैं.
हिंदू महासम्मेलन में स्वामी कार्तिक महाराज और स्वामी संजय शास्त्री महाराज भी मौजूद थे. साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा, पार्टी के महासचिव जगन्नाथ चटर्जी और अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. हिंदू महासम्मेलन के मंच से ध्रुव साहा ने कहा कि अपने ही देश में हिंदू पराये हो गये हैं. बीरभूम में भी हिंदू देवों के विग्रह रात के अंधेरे में तोड़ दिये गये. हिंदुओं को ऐसी सभा करने से पुलिस व प्रशासन रोक रहे हैं. यह कैसी राजनीति है. हम सबको जागने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है