11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसान के घर भोजन करने से पहले बर्दवान में गाय को खिलाया चारा

JP Nadda in Bengal: पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान (Purba Bardhaman) जिला में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने शनिवार को एक किसान के गाय को चारा खिलाया. जगदानंदपुर (Jagadanandpur) के इसी किसान के घर उन्होंने दोपहर का भोजन भी किया.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिला में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को एक किसान मथुरा मंडल की गाय को चारा खिलाया. जगदानंदपुर में इसी किसान के घर उन्होंने दोपहर का भोजन भी किया.

श्री नड्डा के भोजन करने के बाद किसान परिवार की सदस्य मंगली मंडल ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि इतनी बड़ी शख्सीयतें उनके घर पहुंची और भोजन किया. श्री नड्डा के साथ बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी किसान के घर भोजन किया.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले किसानों को भाजपा की ओर से आकर्षित करने एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के बारे में बताने के लिए एक दिन के दौरे पर पूर्वी बर्दवान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसान सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया.

Also Read: JP Nadda in Bengal: TMC के गढ़ में गरजे BJP अध्यक्ष नड्डा, ममता जी, एतो भय केनो? की होयेछे? मई मास थेके सोब होबे, होबे, होबे…

विशेष विमान से अंडाल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद श्री नड्डा ने कटवा स्थित राधा गोविंद मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद कृषक सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करने के लिए जगदानंदपुर पहुंचे. यहां किसानों ने उनके हाथ में एक मुट्ठी चावल (एक मुठो चाल) दिया.

श्री नड्डा यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर बरसे. रैली में पहुंचे लोगों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के बारे में बताया. साथ ही ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल सरकार पर तमाम भ्रष्टाचार के आरोप लगाये.

Also Read: JP Nadda Bengal Visit: 9 जनवरी को बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, घर-घर से मांगेंगे एक मुट्ठी चावल

उधर, किसान मथुरा मंडल ने कहा कि जेपी नड्डा को भोजन कराने तक उन्होंने कुछ भी नहीं खाया. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेता उनके घर आये और भोजन किया, इससे उन्हें काफी खुशी हुई. वह चाहेंगे कि वे फिर उनके घर आकर भोजन करें.

Undefined
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसान के घर भोजन करने से पहले बर्दवान में गाय को खिलाया चारा 2

उल्लेखनीय है कि अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा ने 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा के केंद्रीय नेता हर महीने बंगाल का दौरा कर रहे हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें