14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुब्रत के गढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने भरी हुंकार,कहा – लाठी का जवाब अब लाठी से

पश्चिम बंगाल के आगामी त्रिस्तर पंचायत चुनाव को देखते हुए तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के गढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने हुंकार भरते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा की अब डरने की जरूरत नहीं . लाठी का जवाब लाठी से देना होगा .

पश्चिम बंगाल के आगामी त्रिस्तर पंचायत चुनाव को देखते हुए तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के गढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार (
Dr. Sukant Majumdar)
ने हुंकार भरते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा की अब डरने की जरूरत नहीं . लाठी का जवाब लाठी से देना होगा . बहुत बर्दाश्त हो गया है. अब बर्दाश्त की सीमा पार हो गई है. जो जैसा करेगा उसके साथ उसी अंदाज में वैसा ही करना होगा. सुकांत मजूमदार ने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा की यदि कोई प्रेम से बोलता है तो प्रेम से बात करें .यदि कोई लाठी, डंडा दिखाकर बात करता है तो आप भी उसी अंदाज में बात करें .

Also Read: तापस मंडल ने कहा – लोगों को भेजकर पैसे लेते थे माणिक, करीब 20 करोड़ का हुआ लेन-देन
भाजपा नेताओं ने चुनाव को लेकर गतिविधि की तेज

पंचायत चुनाव को देखते हुए बीरभूम जिले में भाजपा नेताओं का गतिविधि बढ़ गई है. तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के जेल में होने के कारण बीरभूम जिले में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश में जुट गई है . इसके साथ ही साथ मतदाताओं को भी लुभाने की कोशिश की जा रही है. पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी जोरों पर है.

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी शुरु

सुकांत मजूमदार ने कार्यकर्ताओं को कहा कि हमें डरने की जरूरत नहीं है . नरेंद्र मोदी, अमित शाह हमारे नेतृत्व कर्ता है. बीरभूम जिले में भाजपा अपनी पैर जमाने की कोशिश में अभी से जुट गई है. अनुब्रत मंडल के बीरभूम जिले में ना होने के कारण भाजपा को मौका मिल गया है .ऐसे में पिछले पंचायत चुनाव में जहां विरोधी शून्य बीरभूम जिला था. इस बार आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए बीरभूम जिले में विरोधी दल के नेता अपनी पैठ जमाने और जमीन बचाने को लेकर अभी से ही चुनावी मैदान में उतर गए हैं. सुकांत मजूमदार भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से ही जिले के दौरे में लगे हुए हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बेहाल रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने लगाया पोस्टर, कहा- मरम्मत नहीं तो वोट नहीं

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें