Loading election data...

WB : भाजपा के उप प्रधान पर राशन चावल की चोरी का आरोप, पुलिस ने जब्त किया चावल

नगद रुपये नही होने पर स्थानीय ग्रामीण उनके किराने की दुकान पर अपने घर से लाकर यह चावल बेचते हैं. यह कोई एफसीआइ का चावल नहीं है. तृणमूल के लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. हालांकि घटना के बाद मौके से संजीव बागदी नदारद थे.

By Shinki Singh | December 15, 2023 6:01 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी के कारिध्या ग्राम पंचायत के भाजपा नेता (BJP leader) तथा उप प्रधान के खिलाफ राशन के चावल की चोरी करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय तृणमूल समर्थित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिउड़ी थाने की पुलिस ने 15 बोरे चावल जब्त कर उसे थाने लाये. घटना को लेकर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा के उप प्रधान संजीव बागदी के किराने की दुकान के पीछे ही भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गोदाम से वाहन चालकों द्वारा कटिंग चावल को बेचा जाता है. उक्त चावल को ही शुक्रवार को मोटर वैन में लाद कर उप प्रधान अन्य कहीं लेकर जा रहे थे. तभी उन लोगों ने रंगे हाथों उन्हें पकड़कर पुलिस को सूचना दी.

तृणमूल ने भाजपा के उपप्रधान पर एफसीआइ के चावल की चोरी का लगाया आरोप

तृणमूल ने भाजपा के उपप्रधान पर एफसीआइ के चावल की चोरी का आरोप लगाया है. हालांकि उक्त आरोप को भाजपा के उप प्रधान संजीव बागदी ने सिरे से नकार दिया है. संजीव ने मीडिया को बताया कि वह इस तरह का कोई काम नहीं करते हैं. तृणमूल के कुछ लोग उन्हें जबरन फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. संजीव ने बताया कि चावल की 15 बोरियों को पुलिस ने जब्त किया है. स्थानीय ग्रामीणों ने उनकी दुकान पर सामान के बदले में यह राशन का चावल बेचा है. नगद रुपये नही होने पर स्थानीय ग्रामीण उनके किराने की दुकान पर अपने घर से लाकर यह चावल बेचते हैं. यह कोई एफसीआइ का चावल नहीं है. तृणमूल के लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. हालांकि घटना के बाद मौके से संजीव बागदी नदारद थे. पुलिस संजीव की तलाश कर रही है.

Also Read: WB SSC : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया आदेश,
एसएससी के 5578 अभ्यर्थियों की जल्द होगी नियुक्ति

घटना के बाद से इलाके में राजनीतिक हलचल शुरू

घटना के बाद से इलाके में राजनीतिक हलचल शुरू हो गयी है. पिछले पंचायत चुनाव में कारिध्या ग्राम पंचायत भाजपा के कब्जे में आ गयी थी. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने उप प्रधान संजीव बागदी को मोटर वैन में चावल ले जाते देखा. इसके बाद स्थानीय तृणमूल समर्थित ग्रामीणों ने चावल से भरी मोटर वैन रोक दी. निवासियों की शिकायत है कि संजीव लंबे समय से एफसीआइ के गोदाम से चावल चोरी कर अवैध रूप से बेच रहे हैं. जब से इस पंचायत में भाजपा सत्ता में आई है, तब से संजीव खुलेआम ऐसा कर रहे हैं. सिउड़ी के तृणमूल विधायक विकास राय चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने चावल से भरी वैन को जब्त कर लिया है. उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके से चावल की समस्त बोरी जब्त कर लिया है. उन्हें सब कुछ बताया. मामले की जांच की जा रही है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक दास ने कहा कि संजीव का किराना व्यवसाय है. इसलिए वह चावल लेकर जा रहा था. इसे अनुचित राजनीतिक रंग दिया गया है.

Also Read: WB : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, हम राजनीति पर कम विकास पर ज्यादा करते है विश्वास

Next Article

Exit mobile version