19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ में भाजपा ने जीटी रोड पर टायर जलाकर किया प्रतिवाद

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार रनडीहा मोड़ के पास बुधवार को भाजपा की ओर से आहूत 12 घंटे के बंगाल बंद के क्रम में बुधवार को जीटी रोड पर टायर जलाकर भाजपा ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष जताया.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार रनडीहा मोड़ के पास बुधवार को भाजपा की ओर से आहूत 12 घंटे के बंगाल बंद के क्रम में बुधवार को जीटी रोड पर टायर जलाकर भाजपा ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष जताया. इस दौरान मौजूद भाजपा के जिला नेता, पंचायत सदस्यों से लेकर अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के आरजीकर अस्पताल की घटना और राज्य की पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध जताया. इस मौके पर एक जुलूस निकाला गया. जुलूस पानागढ़ बाजार चौराहे पर पहुंचा और वहां भाजपा के नेताओं ने पुनः जीटी रोड अवरुद्ध कर दिया.

मौके पर काफी संख्या में मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारी भाजपा के जिला नेता रमन शर्मा समेत अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया. इस बीच पुलिस के खिलाफ ज्यादती का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर ही लेट गये.

इधर भाजपा के 12 घंटे के बंगाल बंद का मिला जुला असर इलाके में देखने को मिला. भाजपा नेता और पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल ने बताया कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ बंगाल बंद का असर देखा गया. उनकी ओर से जीटी रोड अवरुद्ध करने पर पुलिस ने जबरन उन्हें हिरासत में लिया और थाने ले गयी. जिला नेता समेत मंडल अध्यक्ष व अन्य नेताओं को पकड़ लिया गया. उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें