बर्दवान/पानागढ़.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल कांड को लेकर तथा महिलाओं की सुरक्षा की मांग पर सोमवार को बर्दवान सदर भाजपा की ओर से पूर्व बर्दवान डीएम कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व भाजपा जिला पार्टी कार्यालय से एक जुलूस निकाला गया. यह जुलूस शहर बर्दवान शहर की परिक्रमा कर डीएम कार्यालय के समक्ष पहुंचा. मौके पर बर्दवान सदर भाजपा पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता समेत अन्य नेता मौजूद थे. अभिजीत ता ने कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में राज्य की महिलाएं ही असुरक्षित हैं. इस दौरान पुलिस द्वारा लगाये गये बैरिकेड को भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तोड़ दिया और आगे बढ़े. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की लेकिन उनका प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहा. इस दौरान बर्दवान रेलवे स्टेशन पर सभा का भी आयोजन किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है