बांकुड़ा ब्लास्ट के खिलाफ भाजपा का चक्काजाम

जिले के सालतोड़ा में चलती बाइक में हुए विस्फोट से उसके सवार की जान चली गयी. इस घटना के खिलाफ शनिवार को भाजपा ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:37 PM

बांकुड़ा.

जिले के सालतोड़ा में चलती बाइक में हुए विस्फोट से उसके सवार की जान चली गयी. इस घटना के खिलाफ शनिवार को भाजपा ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. मामले की निष्पक्ष जांच और अवैध खनन को बंद कराने की मांग की गयी. शनिवार को बांकुड़ा के सालतोरा में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सालतोड़ा की विधायक चंदना बाउरी के नेतृत्व में भाजपा ने सालतोड़ा चौराहे पर सड़क जाम कर प्रतिवाद जताया. बांकुड़ा सांगठनिक जिला अध्यक्ष सुनील रूद्र मंडल समेत अन्य जिला नेता मौजूद रहे गौरतलब की शुक्रवार की रात में शालतोरा में लापहाड़ी मोड़ के पास बाइक में विस्फोट होने से जयदेव मंडल नाम के एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटनास्थल से विस्फोटकों के विभिन्न हिस्से बरामद किये गये। बीजेपी का दावा है कि पुलिस घटना की जांच में देरी कर घटना को रफादफा करने की कोशिश कर रही है.

यह विस्फोट बांकुड़ा के शालतोरा थाना क्षेत्र के लापहाड़ी चौराहे के पास चलती बाइक पर हुआ. उस विस्फोट के कारण झनका गांव के स्थानीय निवासी जयदेव मंडल की मौत हो गयी. घटना के बाद शाल्टोरा पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है. इस बीच, भाजपा ने आज सुबह शालतोरा चौराहे पर सड़क जाम कर दी और दावा किया कि पुलिस ने घटना को छुपाने की कोशिश कर रही है उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिवार ने विस्फोटक ले जाने के आरोपों से इनकार किया है. मृतक की पत्नी के अनुसार, जयदेव मंडल का विस्फोटक परिवहन या विस्फोटक व्यवसाय से कोई लेना-देना नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version