जामुड़िया.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ भाजपा जामुड़िया मंडल दो की ओर से परसिया में रात्रि दखल कार्यक्रम के तहत मोमबत्ती जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जुलूस का नेतृत्व भाजपा के जिला सदस्य गौतम राय द्वारा किया गया. इस दौरान जुलूस परसिया लाइन पार, गोराई पाड़ा आदि इलाकों से गुजरा. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद थे जिन्होंने हाथों में मोमबत्ती लेकर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं द्वारा ‘वी वांट जस्टिस’ का नारा लगाया गया. भाजपा नेता गौतम राय ने कहा कि महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. इस तरह की घटना करने वाले हैवानों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है.उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला होते हुए इस घटना की निष्पक्ष जांच नहीं होने दे रही हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद महिलाओं पर अत्याचार की घटना में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्ण रूप से जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर के साथ हुए मानसिक व शारीरिक अपराध के दरिंदों को हर कीमत पर कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए. मोमबत्ती जुलूस के दौरान भाजपा नेता मंत्रीमय घोष, नवीन मंडल, सुनील बाउरी, रंजीत दास, रामपाल बाउरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है