14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया में महिलाओं पर अभद्र पोस्ट, आरोपी तृणमूलकर्मी, भाजपा का हल्लाबोल

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना और उसके बाद हो रहे आंदोलनों को लेकर चौतरफा घिरी सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कथित तौर पर सोशल मीडिया में महिलाओं के लिए अभद्र व अमर्यादित भाषा में कुछ पोस्ट लिखे.

पुरुलिया.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना और उसके बाद हो रहे आंदोलनों को लेकर चौतरफा घिरी सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कथित तौर पर सोशल मीडिया में महिलाओं के लिए अभद्र व अमर्यादित भाषा में कुछ पोस्ट लिखे. इसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर पड़े और आरोपी तृणमूलकर्मी की गिरफ्तारी की मांग की. आरोपी तृणमूलकर्मी का नाम दिव्येंदु बनर्जी बताया गया है.

उसकी जल्द गिरफ्तारी की मांग पर जिला के मानबाजार थाने के सामने भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेता जनपद महतो ने बताया कि मानबाजार शहर में मानबाजार नागरिक समाज के बैनर तले आरजी कर की घटना के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया गया. इससे आरोपी तृणमूलकर्मी दिव्येंदु आपे से बाहर हो गये और सोशल मीडिया में कथित तौर पर महिलाओं के लिए कई आपत्तिजनक व अप्रिय बातें लिख दीं. हालांकि सोशल मीडिया में दिव्येंदु बनर्जी के बताये जा रहे पोस्ट की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता. लेकिन उक्त पोस्ट के लिए आरोपी तृणमूलकर्मी को भाजपा ने चौतरफा घेर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें