जामुड़िया में भाजपा का चक्का जाम

आरजी कर की घटना के खिलाफ रानीगंज में प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:15 PM
an image

आरजी कर की घटना के खिलाफ रानीगंज में प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की जामुड़िया. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार तथा उसकी हत्या की घटना में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग पर शुक्रवार को राज्य भर में भाजपा की ओर से चक्का जाम करने का आव्हान किया गया था. इसी क्रम में जामुड़िया पेट्रोलपंप के पास जामुड़िया भाजपा की तरफ से सड़क अवरोध कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. सड़क अवरोध लगभग 15 मिनट तक चला जो पुलिस के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया. इस मौके पर भाजपा के जिला महासचिव सचिव तापस राय, मंडल चार अध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता संतोष सिंह, साधन माझी, झंटु रुईदास, देवाशीष कर्मकार, सरस्वती केवड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर रानीगंज प्रखंड के बल्लभपुर के साहेबगंज चौराहे पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर चक्का जाम किया. इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष बाप्पा चटर्जी मौजूद थे. चक्का जाम आंदोलन करीब 15 मिनट तक चला. उसके बाद पुलिस ने जाम हटाया. बाप्पा चटर्जी ने कहा कि भाजपा की ओर से अभया को इंसाफ दिलाने की मांग पर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. नौ अगस्त को जब महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की जा रही थी तब पुलिस निष्क्रिय थी. 14 अगस्त को जब गुंडों ने आरजी कर अस्पताल में घुसकर तांडव चलाया तब भी पुलिस निष्क्रिय थी. लेकिन इसके खिलाफ जब भाजपा की तरफ से बंद का ऐलान किया गया था तब इसी रानीगंज में साहिबगंज मोड़ पर पुलिस की मौजूदगी में टीएमसी गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई की गयी थी. उस समय भी पुलिस निष्क्रिय थी. लेकिन आज जब भाजपा द्वारा चक्का जाम का ऐलान किया गया है तब पुलिस की ओर से ममता बनर्जी के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले लेकिन भाजपा महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन करती रहेगी. आज ममता बनर्जी के शासनकाल में बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है चाहे वह डीआइजी ,आइजी की बेटी हो या कोई अन्य. दूसरी तरफ रानीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के स्कूल मोड़ इलाके में भी भाजपा की तरफ से पथावरोध किया गया. इस मौके पर भाजपा मंडल एक के अध्यक्ष देवजीत खां के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. उन्होंने रोड जाम कर आरजी कर की घटना के दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए देवजीत खां ने कहा कि भाजपा ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है क्योंकि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची नहीं है. यहां आए दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल नष्ट हो चुकी है. ऐसे में भाजपा की एक ही मांग है कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दें. मौके पर यहां रवि केसरी, राजा भौमिक, शताब्दी चटर्जी, देवकुमार बोस सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version