21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूध व्यापारी का रक्तरंजित शव मिला

रविवार सुबह जिला के टामना थाना क्षेत्र के पुरुलिया बाईपास कालीपुर इलाके से दूध व्यापारी राहुल यादव (25) का शव पाया गया.

दो लोगों से की जा रही पूछताछ पुरुलिया. दूध व्यापारी का रक्तरंजित शव पुलिस ने बरामद किया. रविवार सुबह जिला के टामना थाना क्षेत्र के पुरुलिया बाईपास कालीपुर इलाके से दूध व्यापारी राहुल यादव (25) का शव पाया गया. राहुल पुरुलिया शहर के 6 नंबर वार्ड के कृष्णा पल्ली का रहने वाला था. मृतक के परिजन जितेंद्र यादव, हरेराम यादव ने बताया अन्य दिनों की तरह शनिवार शाम भी राहुल दूध देने निकला था. रात को वह घर नहीं लौटा. कई बार उसके फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया पर मोबाइल स्विच ऑफ था. रात भर ढूंढने पर भी उसका पता नहीं चला. सुबह कालीपुर इलाके के बाईपास के समक्ष एक नाले में उसका रक्तरंजित शव पाया गया. उसके ऊपर दूध की साइकिल पड़ी थी. परिजनों का आरोप है कि राहुल इस इलाके में एक मकान में दूध देने आया करता था. कुछ दिन पहले उसके खिलाफ मुर्गी चोरी का आरोप भी वहां के लोगों ने लगाया था. उन्हीं लोगों ने राहुल की हत्या कर नाले में उसके शव को फेंक दिया है. मौके पर पुरुलिया जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची एवं मामले की छानबीन आरंभ कर दी. अभिजीत बनर्जी ने बताया प्राथमिक तौर पर लग रहा है राहुल की हत्या की गयी है. हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही होगी. फिलहाल इस घटना में एक महिला एवं पुरुष से पूछताछ की जा रही है. कुछ सुराग भी मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें