कांकसा : लापता किसान का खेत में मिला रक्तरंजित शव, पुलिस के साथ झड़प
रविवार शाम को मिले शव के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया.
पुलिस से की गयी खोजी कुत्ते लाकर जांच करने की मांग मृतक पर लगाया गया था मोबाइल चोरी का आरोप पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के मलानदिघी ग्राम पंचायत अधीन नया कंचनपुर स्थित धान खेत से शनिवार से लापता एक किसान (बटाईदार) का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. रविवार शाम को मिले शव के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की झड़प भी हो गयी. इसके बाद किसी तरह परिस्थिति को नियंत्रित कर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने मृत व्यक्ति की पहचान चंद्रशेखर मंडल (46) के रूप में की है. चंद्र शेखर इसी गांव का रहने वाला था. शनिवार शाम से ही वह लापता था. स्थानीय लोगों को आशंका है कि चंद्रशेखर की हत्या कर दी गयी है. उन्होंने उचित जांच की मांग को लेकर पुलिस का घेराव कर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार शाम को एक स्थानीय व्यक्ति धान के खेत से गुजर रहा था तब उसने वहां एक जोड़ी चप्पल पड़ी देखी. थोड़ा आगे जाने पर उसे एक आदमी का शव पड़ा दिखा. बगल में लुंगी पड़ी थी. गले में घान को लपेट का फंसाया गया था. जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली माहौल अशांत हो गया. खबर मिलने पर भारी संख्या में कांकसा थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस सो खोजी कुत्तों को लाकर जांच करने की मांग की गयी. वहीं घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग भी लोगों ने की. मृतक के बड़े भाई शांतिराम मंडल ने कहा कि उन्होंने सुना है कि चंद्रशेखर पर उत्तम हरि का मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया गया था. शनिवार की दोपहर, उत्तम हरि और उत्तम के परिवार के सदस्यों ने फोन किया और चंद्रशेखर को धमकी दी थी. उन्होंने उसे पीटने की भी धमकी दी थी. शनिवार को घर से जाने के बाद ही वह गायब था. चंद्रशेखर को पूरे दिन खोजा गया. लेकिन कोई पता नहीं चल पाया था. शाम को स्थानीय लोगों से खबर मिली कि चंद्रशेखर का शव नया कंचनपुर के धान के खेत में पड़ा है. वे उचित जांच चाहते हैं. डीसी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने मीडिया को बताया कि मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. जांच शुरू हो गयी है. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है