तृणमूल उप प्रधान के घर पर बम से हमला, एक जिंदा बम बरामद
उपप्रधान के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर बम फेंकने वालों की तलाश की जा रही है.
बीरभूम. जिले के शांति निकेतन थाना इलाके के कंकालीतला ग्राम पंचायत के उप प्रधान के घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा बम फेंकने की घटना सामने आई. मौके से एक ताजा बम बरामद किया गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बरामद बम को निष्क्रिय किया गया. उपप्रधान के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर बम फेंकने वालों की तलाश की जा रही है. उप प्रधान मोहम्मद ओहिदुद्दीन उर्फ मामन शेख ने गत एक जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जान पर खतरा होने की बात कतही थी. रविवार को उप प्रधान ने कहा कि लेक बाजार स्थित उनके घर पर बदमाशों ने बम फेंका मैं और इससे उनका परिवार काफी भयभीत है. हालांकि फेंका गया बम नहीं फटा. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने बम को निष्क्रिय कर दिया. वहीं इस घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. उप प्रधान ने कहा कि जिस तरह अपराधियों ने मालदा में पार्टी नेता की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी. उन्हें भी मारा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि बोलपुर में कंकालीतला ग्राम पंचायत को लेकर तृणमूल के दो समूहों के बीच महीनों से शीत युद्ध चल रहा है. उस स्थिति के बीच उप प्रधान ने एक जनवरी को लेकबाजार स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि करीब दो महीने तक पंचायत में घुसने नहीं दिया गया यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. उप प्रधान ने शांतिनिकेतन थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है. इसके बाद भी बमबाजी की घटना हुई. बमबाजी की घटना उपप्रधान के घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. हमले की सूचना पाकर शांतिनिकेतन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घर के सामने से एक ताजा बम भी बरामद किया है. इस बात की जांच शुरू कर दी गयी है कि हमला किसने और किस उद्देश्य के लिए किया. इस घटना से उप प्रधान के समर्थकों में रोष देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है