तृणमूल नेता के घर हुए बम विस्फोट में एक घायल, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पाईकर थाना के पंचहर ग्राम में तृणमूल नेता इसराइल शेख के घर में बम विस्फोट की घटना के बाद समूचे गांव में दहशत फैल गया. विस्फोट में तृणमूल नेता की पुत्री अजीज बीबी गंभीर रूप से घायल हो गई .

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2022 12:42 PM

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पाईकर थाना के पंचहर ग्राम में तृणमूल नेता इसराइल शेख के घर में बम विस्फोट की घटना के बाद समूचे गांव में दहशत फैल गया. विस्फोट में तृणमूल नेता की पुत्री अजीज बीबी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तत्काल रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. विस्फोट इतनी जबरदस्त थी कि गांव के लोग दहशत में आ गए है .घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई. मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है .

Also Read: अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या दिल्ली ईडी ऑफिस पहुंची, पशु तस्करी मामले होगी पूछताछ
घर के पीछे से बरामद हुआ चार ड्रम बम

पुलिस ने तृणमूल नेता के घर के पीछे से चार ड्रम बम बरामद किया है. इस घटना के बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का अनुमान है कि उक्त चार ड्रम में करीब 30 से 35 बम मौजूद हो सकते हैं. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पहले से ही घर में बम को छुपा कर रखा गया था. आज सुबह तृणमूल नेता की बेटी जब झाड़ू लगा रही थी, तभी बम विस्फोट हो गया .पुलिस का कहना है कि उक्त बम किस उद्देश्य से छुपा कर रखा था इन सब सवालों को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. यदि छिपाकर रखे हुए सभी बमों में विस्फोट की घटना घटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे

बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी इसकी जानकारी दी गई है. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर तृणमूल नेता की तलाश चल रही है. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के पूर्व बीरभूम जिले के तृणमूल नेता के घर में बम विस्फोट और बम के मिलने की घटना को लेकर राजनीतिक स्तर पर भी चर्चा शुरू हो गई है. जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि अभी से ही स्पष्ट हो गया है कि पंचायत चुनाव के पहले जबरन सत्ता पाने की कोशिश हो रही है. तृणमूल नेता इलाके में अराजकता की स्थिति कायम करने के बम एकत्र करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही तृणमूल नेता इसराइल शेख फरार है.

Also Read: खुद को न्यूरो सर्जन बताकर नर्स को प्रेमजाल में फंसाया, शारीरिक संबंध बना कर लाखों रुपये लूटे

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, पानागढ़

Next Article

Exit mobile version