कालना से लूटपाट कर भाग रहे दो डकैत हुगली के त्रिवेणी से गिरफ्तार, दो फरार
पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना इलाके के हिज़ुली गांव में बुधवार की देर रात हथियार से लैस डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बना कर लूटपाट की. गुरुवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी. घटना को लेकर पीड़ित परिवार के सदस्य सुभाष धर ने बताया कि बुधवार की रात डकैतों का एक दल ने पड़ोस के एक दंपती को हथियार की नोक पर पकड़ कर हमारे घर लेकर आए और दरवाजा खुलवाया.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना इलाके के हिज़ुली गांव में बुधवार की देर रात हथियार से लैस डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बना कर लूटपाट की. गुरुवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी. घटना को लेकर पीड़ित परिवार के सदस्य सुभाष धर ने बताया कि बुधवार की रात डकैतों का एक दल ने पड़ोस के एक दंपती को हथियार की नोक पर पकड़ कर हमारे घर लेकर आए और दरवाजा खुलवाया. डकैतों ने घर के एक बच्चे की गर्दन पर धारदार चाकू रखकर उसे जान से मारने की धमकी देकर घर में लूटपाट चलाया. उन्होंने कहा कि उनके माथे पर भी बंदूक लगाकर धमकी दी गयी. घर की महिलाओं के गले से सोने की चेन और बालियां छीन लीं. अलमारी तोड़ कर पैसे लूट लिये. सुभाष धर ने यह भी बताया कि सिर्फ उनका घर ही नहीं, बड़े व छोटे भाई के घर पर लूटपाट की गयी. घटना के बाद से परिवार के लोग आतंकित हैं. सुबह थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जिले के सभी पुलिस स्टेशनों के साथ हुगली पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लूटपाट के बाद दो बाइक से सभी लुटेरे कालना से एसटीकेके रोड होते हुए हुगली की ओर भाग निकले.डकैती की सूचना मिलने के बाद हुगली के मगरा थाने की पुलिस ने पालपाड़ा के पास नाकेबंदी की. तभी बिना नंबर प्लेट की दो बाइक पर चार बदमाश कल्याणी पुल की ओर जा रहे थे. पुलिस की आरटी वैन ने लुटेरों का पीछा किया. पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर लुटेरे तेज गति से बाइक चलाने लगे. त्रिवेणी कालीतला पुल की रेलिंग से उनकी बाइक टकरा गयी. पीछे से पुलिस वैन भी वहां पहुंच गयी. तभी लुटेरों ने पुलिस की गाड़ी पर बम से हमला किया. जिससे पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया. दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने इस दौरान दो लुटेरों को पकड़ लिया. उनके पास से एक बंदूक व बम बरामद किया गया. मगरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को चुचुड़ा अदालत में पेश कर हिरासत में लिया. बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कामनाशीष सेन भी मौके पर पहुंचे. कई अन्य आला अधिकारी व रैफ भी पहुंचा. घटना के बाद इलाके में आतंक फैल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है