बोरो चेयरमैन ने किया पानी टंकी का उद्घाटन

जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत वार्ड संख्या तीन के परीहारपुर पंचगंगा श्मशान के पास रविवार को पानी टंकी का उद्घाटन किया गया. जामुड़िया बोरो एक के चेयरमैन शेख शानदार ने फीता काट कर इस पानी टंकी का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 9:35 PM

जामुड़िया.

जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत वार्ड संख्या तीन के परीहारपुर पंचगंगा श्मशान के पास रविवार को पानी टंकी का उद्घाटन किया गया. जामुड़िया बोरो एक के चेयरमैन शेख शानदार ने फीता काट कर इस पानी टंकी का उद्घाटन किया. शेख शानदार ने कहा कि परीहारपुर गांव के लोगों की काफी दिनों से श्मशान घाट के पास एक पानी टंकी की मांग थी. टंकी का निर्माण आसनसोल नगरनिगम द्वारा कराया गया. कुल एक लाख 94 हजार 741 रुपये की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया गया. ताकि श्मशान आने वाले लोगों को पानी की असुविधा न हो. वार्ड पार्षद अब्दुल हाउस ने कहा कि श्मशान घाट के पास एक तालाब था जो पिछले फरवरी महीने में सूख गया, जिसके बाद पानी को लेकर लोगों को काफी असुविधा हो रही थी. उद्घाटन समारोह के दौरान जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार,वार्ड पार्षद अब्दुल हाउस के अलावा जीतू चक्रवर्ती, प्राण मंडल, सोमेश दत्ता,कौशिक बाद्यकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version