profilePicture

पांच दिनों की हवालात में दोनों आरोपी

वहां से दोनों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 1:23 AM
an image

विधाननगर डीडीए मार्केट में एटीएम टैंपरिंग की हुई थी कोशिश दुर्गापुर. शहर के विधाननगर के डीडीए मार्केट के पास एटीएम में टैंपरिंग कर उसे लूटने के प्रयास में गिरफ्तार सलीम खान(36) व राजीव कुमार(23) को शुक्रवार को न्यू टाउनशिप (एनटीएस) थाने की पुलिस ने दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. वहां से दोनों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. मालूम रहे कि आरोपी राजीव कुमार उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला के रायपुर और सलीम खान दुर्गापुर के रायडांगा इलाके के रहनेवाले हैं. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 334(1)/303(2 )बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो गुरुवार सुबह करीब 11:00 बजे दो युवक बाइक से डीडीए मार्केट के पास एटीएम के पास पहुंचे और एटीएम रूम में जाकर गार्ड की नजरों से बच कर मशीन को स्क्रू से खोलने की कोशिश करने लगे. लेकिन उन्हें ऐसा करते हुए स्वीपर ने देख लिया और शोर मचा दिया. उसके बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया. एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने पहले पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में डीडीए मार्केट में ही छिपे उसके साथी को भी पुलिस के गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस यह जानने में लगी है कि क्या ये लोग किसी एटीएम लूट गैंग से जुड़े हैं. यह भी कि उनके और साथी कहां हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version