आसनसोल/दुर्गापुर.
1.01 करोड़ रुपये दुर्गापुर लूटकांड में सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर इलाके से गिरफ्तार गोरखपुर (यूपी) के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियापुर गांव का निवासी जयस यादव और रूपनारायणपुर आचड़ा का निवासी अगस्तीन मैसी उर्फ अनु को शनिवार दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने इनके अन्य साथियों की जानकारी प्राप्त करने का हवाला देकर 10 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने पांच दिनों का रिमांड मंजूर किया. ये दोनों आरोपी दुर्गापुर लूटकांड के मास्टरमाइंड पृथ्वीराज ओसवाल गिरोह से जुड़े हुए हैं. यह लोग कम कीमत पर सोना बेचने के नाम पर लोगों को फंसाते थे और सोना खरीदकर जाने के दौरान उनसे लूट भी लेते थे. इस कांड में इन दो आरोपियों को लेकर कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस पृथ्वीराज, मिहिजाम का प्रदीप रजक और रूपनारायणपुर का अजय दास की तलाश कर रही है. इनके गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि कुछ बड़ा खुलासा होगा.जयस के मोबाइल फोन से सोना के जेवरात से जुड़ी अनेकों जानकारी मिली
पृथ्वीराज गिरोह का नया कारनामा की जानकारी उक्त दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. कम कीमत पर सोना बेचने का नेटवर्क विभिन्न राज्यों में फैलाकर रखा है. कम कीमत पर सोना खरीदने के लालच में लोग इनके झांसे में फंसते हैं और अपना सारा कुछ गंवा देते है. गोरखपुर का जयस यादव का सीधा कनेक्शन पृथ्वीराज और प्रदीप के साथ था. उसके मोबाइल फोन से पुलिस को काफी कुछ जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार मोबाइल फोन के सोना के जेवरात के काफी फोटो हैं और कम कीमत पर इसे खरीदने के लिए काफी लोगों को मैसेज भेजा गया है. दुर्गापुर कांड के बाद सारा नेटवर्क ठप होने के कारण गोरखपुर से जयस रूपनारायणपुर में अनु से मिलने आया था. पुलिस ने जाल बिछाई और दोनों पकड़े गये. रिमांड अवधि में इनके पास से पुलिस को काफी कुछ जानकारी मिलने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है