बीरभूम में ममता व अनुब्रत की मुलाकात होगी मंदिर में, दोनों करेंगे पूजा-अर्चना

जमानत पर रिहा होने के बाद अनुब्रत मंडल तिहाड़ से बोलपुर लौट रहे हैं. संयोग से मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दिन बीरभूम का दौरा कर रही हैं. वह बोलपुर के गीतांजलि सभा कक्ष में प्रशासनिक बैठक करेंगी. करीब दो साल पहले गौ तस्करी मामले में सीबीआइ ने बीरभूम से अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:45 PM

बीरभूम.

जमानत पर रिहा होने के बाद अनुब्रत मंडल तिहाड़ से बोलपुर लौट रहे हैं. संयोग से मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दिन बीरभूम का दौरा कर रही हैं. वह बोलपुर के गीतांजलि सभा कक्ष में प्रशासनिक बैठक करेंगी. करीब दो साल पहले गौ तस्करी मामले में सीबीआइ ने बीरभूम से अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था. गत 20 सितंबर को उन्हें जमानत मिल गयी. अब उनके वापस घर जाने का समय आ गया है. वह 24 सितंबर को अपनी बेटी सुकन्या के साथ बीरभूम लौट रहे हैं. अनुब्रत मंडल के स्वागत की तैयारी में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता-समर्थक जुट गये हैं. उनमें काफी उत्साह है. इस बीच मुख्यमंत्री इसी दिन प्रशासनिक बैठक के लिए बीरभूम आ रही हैं. नतीजतन, एक ही दिन में दो लोगों का दौरा राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिले के डीएम विधान राय ने कहा कि मुख्यमंत्री 24 सितंबर को दोपहर में बोलपुर के गीतांजलि सभाकक्ष में एक प्रशासनिक बैठक करेंगी. इसकी तैयारियां चल रही हैं. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने गौ तस्करी और वित्तीय धोखाधड़ी के इडी के मामले में अनुब्रत मंडल को जमानत दे दी है. बीरभूम जिला प्रशासन और तृणमूल कांग्रेस पार्टी सूत्रों के मुताबिक उन्हें सोमवार को तिहाड़ जेल से रिहा किया जा रहा है. अनुब्रत इस दिन अंडाल एयरपोर्ट पर उतरेंगे वहां से बोलपुर आयेंगे. ममता बनर्जी 24 सितंबर मंगलवार की सुबह बीरभूम आयेंगी. वह शांतिनिकेतन के बल्लभपुर जंगल में रंग बितान गेस्ट हाउस में रुकेंगी. बाद में मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से बोलपुर गीतांजलि सभा कक्ष में प्रशासनिक बैठक करेंगी. उल्लेखनीय है कि इस दिन वह अनुब्रत मंडल के साथ सिद्धपीठ तारापीठ के लिए प्रस्थान करेंगी. वहां पूजा करने के बाद बोलपुर लौटेंगी. 
मुख्यमंत्री 25 सितंबर को कोलकाता के लिए रवाना होंगी. बीरभूम जिले में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गयी हैं. गौरतलब है कि अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद बीरभूम की मुख्य जिम्मेदारी ममता ने अपने हाथों में रखी थी तो उनके इस दौरे पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन क्या ममता फिर से जिले के सभी स्तरों की कमान अनुब्रत मंडल को सौंपेंगी ? राज्य के जेल मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री बर्दवान से बोलपुर आ रही हैं. प्रशासनिक बैठक है. 
वह थोड़े समय के लिए बीरभूम में रहेंगी. इस दिन अनुब्रत मंडल का आगमन होना है. अब क्या होगा इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. सब कुछ मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही होगा. लेकिन यह माना जा रहा है की एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अनुब्रत मंडल को बीरभूम जिले में पार्टी की कमान सौंपेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version