दुर्गापुर.
शनिवार को सुबह दुर्गापुर थाना क्षेत्र के भिरंगी से लगे चासीपाड़ा के पास जंगल में गृहवधू की पेड़ से लटकी लाश मिलने पर सनसनी फैल गयी. खबर पाकर फरीदपुर फांड़ी की पुलिस वहां पहुंची और उसकी शिनाख्त उमा मंडल(20) के तौर पर की गयी. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल भेज दिया गया. महिला दुर्गापुर के कोर्ट मोड़ में रहनेवाले मंडल परिवार की बहू है. ससुराल से दो किलोमीटर दूर जंगल में उसका शव मिलने को लेकर रहस्य बना हुआ है. मृतका के पति गोजा मंडल को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी है. कांकसा के बासकोपा की रहनेवाली उमा का प्रेम विवाह दुर्गापुर के कोर्ट मोड़ के रहनेवाले गोजा मंडल के साथ दो माह पहले ही हुआ था. शादी के बाद उमा अपने पति के साथ कोर्ट मोड़ चली आयी थी. वहां वह पति के साथ रहती थी. शनिवार सुबह ससुराल से दो किलोमीटर दूर चासीपाड़ा के जंगल में उसका पेड़ से लटका शव पाया गया. उसे देख कर स्थानीय लोगों ने थाने की पुलिस को इत्तला दी. खबर से बस्तीवासियों की भीड़ जुट गयी. पुलिस हरसंभव पहलू से मामले की जांच में जुट गयी है. हत्या के भी एंगल से जांच की जा रही है. महिला के शव का नीचे का हिस्सा जमीन से सटा था. थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर पुलिस जांच में लग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है