29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : विवाह का झांसा देकर दुल्हन परिवार समेत फरार, दूल्हा बराती संग पहुंचा थाना

दूल्हा युवती को फोन लगाया युवती का भी फोन स्विच ऑफ मिला. किसी तरह जब बराती के साथ दूल्हा ग्वाल पाड़ा पहुंचा तो ना ही वहां मौसी थी और ना ही कोई बारात आने की तैयारी. बल्कि जो नाम बताया गया उस नाम की कोई मौसी भी नहीं थी.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना (Katwa police station) इलाके के ग्वालपाड़ा में बराती संग विवाह हेतु पहुंचे दूल्हा के पूर्व ही दुल्हन और उसका परिवार फरार हो गए. काफी इंतजार और तलाश के बाद भी जब दुल्हन का पता नहीं चला तो बराती संग दूल्हा थाना पहुंच अपनी दस्तान सुनाया. पुलिस भी इस अजीब तरह से घटी घटना को लेकर आश्चर्यचकित है. घटना को लेकर पीड़ित दूल्हा थाना में उक्त युवती के खिलाफ मामला दायर किया है. पुलिस मामले को लेकर युवती का मोबाईल नम्बर ट्रेस कर रही है लेकिन फिलहाल रविवार देर शाम से ही युवती और उसके एक रिश्तेदार का फोन स्विच ऑफ बता रहा है. पीड़ित दूल्हा का नाम नयन घोष है. नयन नदिया जिले के कालीगंज थाना के बालीगंज इलाके का रहने वाला है. नयन ने पुलिस और मीडिया को बताया की छह मास पूर्व ही सोशल मीडिया के जरिये एक युवती से उसकी दोस्ती के बाद प्यार हुआ था.

विवाह की तारीख भी फोन पर ही तय हुई

नयन ने बताया की उसने कभी साक्षात उक्त युवती से नहीं मिला है. फोन पर ही दोनों एक दूसरे से बात करते थे.कुछ दिन पहले ही नयन को उक्त युवती ने विवाह का प्रस्ताव दिया. प्रस्ताव के बाद विवाह की तारीख भी फोन पर ही तय हुई. युवती ने बताया की वह पूर्व बर्दवान जिले के कटवा ग्वाल पाड़ा अपनी मौसी के घर से ही विवाह करेगी. यह तय हो गया की बरात ग्वाल पाड़ा में रविवार को लाना है. इधर दूल्हा पूरी तैयारी और धूम धाम के साथ अपने परिवार रिश्तेदार आदि को लेकर दूल्हा ड्रेस में कटवा फेरी घाट पहुंच गया. बताया जाता है की युवती ने कहा था की उसके चाचा फेरीघाट पर इंतजार करेंगे. चाचा का मोबाइल नंबर भी दूल्हा को दिया गया था. लेकिन फेरी घाट समय पर बराती के पहुंचने के बाद भी जब चाचा नहीं मिले और मोबाइल फोन भी बंद मिला.

Also Read: पीएम मोदी काशी को आज सौपेंगें दूसरी भगवा रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें इसका शेड्यूल
दूल्हा ग्वाल पाड़ा पहुंचा तो ना ही वहां मौसी थी और ना ही कोई बारात आने की तैयारी

इसके बाद दूल्हा युवती को फोन लगाया युवती का भी फोन स्विच ऑफ मिला. किसी तरह जब बराती के साथ दूल्हा ग्वाल पाड़ा पहुंचा तो ना ही वहां मौसी थी और ना ही कोई बारात आने की तैयारी. बल्कि जो नाम बताया गया उस नाम की कोई मौसी भी नहीं थी. आसपास अन्य इलाकों में भी उस नाम के लोगों की तलास के बाद भी जब कुछ पता नही चला तब दूल्हा बराती समेत कटवा थाना पहुंच गया. पुलिस भी इस मामले को जानकर हैरानी में पड़ गई. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है की उक्त युवती वास्तविक रूम में ठगबाज थी. यह किसी गैंग का काम था. हालांकि पुलिस ने नयन से पूछताछ की कोई रुपया तो नहीं दिया गया है.

Also Read: WB News: बीरभूम जिले में नहीं थम रही गौ तस्करी, तीन थाना क्षेत्र से बरामद हुईं 400 गायें
पुलिस जांच में जुटी

तब नयन न पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है की रुपया उसने नहीं दिया है. दूल्हा द्वारा दिए गए दुल्हन और उसके चाचा के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है लेकिन दोनों ही मोबाइल बंद है. युवती की तस्वीर को भी पुलिस संभवत फॉल्स ही मान रही है.नयन ने पुलिस को बताया की छह माह से वे लोग फोन के जरिए ही बात-चीत कर प्रेम कर रहे थे. विवाह तय भी फोन पर ही हुआ था. उसने अबतक साक्षात रूप से लड़की अथवा उसके परिवार को नहीं देखा है ना ही मिला है. इस घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पीड़ित दूल्हा की दादी आरती घोष का कहना है की यह किस तरह की धोखाधड़ी है.

Also Read: WB :संसद की सुरक्षा में सेंध पर ममता बनर्जी ने जतायी चिंता,आज पार्टी के सांसदों के साथ बंग भवन में करेंगी बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें