बर्दवान : कर्जन गेट से बिरहाटा बांका नदी पुल तक नीले और सफेद रंग में सजाने की बनी योजना
पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर को नीले और सफेद रंग में सजाया जा रहा है. बर्दवान के दिल कहे जाने वाले कर्जन गेट से सटे इलाके में पहले ही सौंदर्यीकरण किया जा चुका है. बर्दवान नगर पालिका ने कर्जन गेट से बिरहाटा बांका नदी पुल तक जीटी रोड के किनारे की इमारतों को नीले और सफेद रंग में सजाने की योजना बनाई है.
पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर को नीले और सफेद रंग में सजाया जा रहा है. बर्दवान के दिल कहे जाने वाले कर्जन गेट से सटे इलाके में पहले ही सौंदर्यीकरण किया जा चुका है. कर्जन गेट क्षेत्र में जीटी रोड के दोनों ओर की इमारतों और उसकी दीवारों को पहले ही नीले और सफेद रंग से सजाया जा चुका है. इस बार बर्दवान नगर पालिका ने कर्जन गेट से बिरहाटा बांका नदी पुल तक जीटी रोड के किनारे की इमारतों को नीले और सफेद रंग में सजाने की योजना बनाई है. दुर्गापूजा से पहले बर्दवान के कर्जन गेट से सटे इलाके के फुटपाथ और दीवारों के साथ ही बगल में विभिन्न इमारतों को नीले और सफेद रंगों में सजाया गया था.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE :महिला से आपत्तिजनक बात करने के आरोप में हरिदेवपुर सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
राज्य की विभिन्न विकास परियोजनाओं को हाइलाइट किया
दीवारों पर लगे विभिन्न बोर्डों पर राज्य की विकास परियोजनाओं को हाइलाइट किया गया है. फुटपाथ की रेलिंग के साथ टबों में पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया गया है. अब नगर को सजाने के लिए नगर पालिका ने कर्जन गेट से लेकर बिरहाटा ब्रिज तक के क्षेत्र में जीटी रोड के बगल के भवनों को भी रंगने का निर्णय लिया है.नगर पालिका ने इस काम के लिए टेंडर प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली है. नगर निगम के सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि यह कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा.
जल्द शुरु होगा कार्य
नगर अध्यक्ष परेश चंद्र सरकार ने कहा कि पूरे शहर में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. इससे पहले बर्दवान शहर में बीसी रोड के नवीनीकरण का काम बर्दवान दक्षिण विधायक खोकन दास द्वारा शुरू किया गया था. इस सड़क को चौड़ा करने के अलावा सड़क के दोनों ओर रेलिंग भी लगाई गई है. फेरीवालों को सड़क से हटाकर फुटपाथ पर छोटे-छोटे क्षेत्रों में बैठने की व्यवस्था की गई है. सड़क चौड़ी होने से लोगों में खुशी है. विधायक खोकन दास ने कहा कि कर्जन गेट चौक के बाद बिरहाटा क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है. कर्जन गेट की तरह वहां भी विश्व बांग्ला का लोगो लगाया जाएगा.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र पर निशाना साधा कहा – मनरेगा का पैसा दें नहीं तो छोड़नी होगी गद्दी
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़