Loading election data...

बर्दवान पुलिस ने हथियारों के साथ 5 को किया गिरफ्तार,बिहार के कई अपराधिक वारदातों में नाम शामिल

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना अंतर्गत अंजीर बागान अंडरपास से हथियार समेत 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस सूत्रों के अनुसार ये सभी बदमाश लूट के इरादे से इलाके में जमा हुए थे.

By Shinki Singh | January 3, 2023 6:38 PM

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना अंतर्गत अंजीर बागान अंडरपास से हथियार समेत 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने बर्दवान जिला अदालत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया की गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो एक नाला पिस्तौल, तीन राउंड गोली जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया की ये पांचों बिहार और महाराष्ट्र के कई थाना क्षेत्र में ये लोग लूट, डकैती ,राहजनी समेत अन्य अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Also Read: बंगाल: पानागढ़ में स्लैब लोडिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल बिहार के मजदूर की अस्पताल में मौत
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद इन सभी बदमाशों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों के नाम देवराज साहनी (36) ,संतोष चौधरी (32), शेख शरीफ (34), विक्रम पोद्दार (37) तथा शुभम प्रसाद गुप्ता (23) है. इनमे देवराज साहनी महाराष्ट्र में पालघर जिले के बैसर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि संतोष चौधरी बर्दवान के इदिलपुर, शेख शरीफ बर्दवान के फकीरपुर दुर्गा मंदिर ,विक्रम पोद्दार बर्दवान के रथतला पद्मपुकुर तथा शुभम प्रसाद गुप्ता बर्दवान ओलाईचंडी पुकुर पाड इलाके का रहने वाला है.

Also Read: गंगासागर मेला : मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा,समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री की बैठक कल
पुलिस ने 2 पिस्तौल और 3 गोलियां बरामद की

पुलिस सूत्रों के अनुसार ये सभी बदमाश लूट के इरादे से इलाके में जमा हुए थे. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग दूसरे राज्य महाराष्ट्र और बिहार में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इस दिन भी ये लोग बंदूक की नोंक पर एक व्यक्ति से बड़ी रकम लूटने की नीयत से इंतजार कर रहे थे. लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही अपराधी पुलिस के जाल में फंस गए. पुलिस ने बताया की गिरफ्तार लोगों में देबराज साहनी और संतोष चौधरी के पास से गोलियों से लदी दो पिस्तौल और शेख शरीफ के पास से एक गोली बरामद की गई है.

Also Read: बर्दवान में नबान्न समारोह का खाना खाने से एक ही परिवार के आठ लोग हुए बीमार, पहुंचे अस्पताल

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Next Article

Exit mobile version