WB News : बर्दवान विश्व विद्यालय में राज्यपाल को छात्रों ने दिखाया काला झंडा, लगाये गो बैक के नारे

तृणमूल कांग्रेस छात्र संगठन के नेता नुरुल इस्लाम का कहना है की जिस तरह से राज्य पाल राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है. वही छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है उनकी यह तानाशाही नहीं चलेगी.

By Shinki Singh | December 15, 2023 4:06 PM

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान में मौजूद बर्दवान विश्व विद्यालय के एक कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस (
Governor CV Anand Bose)
को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया संगठन के छात्र-छात्राओं ने काला झंडा दिखाकर गो बैक का नारा लगाया. केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इन दोनों ही संगठन के छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल के विश्व विद्यालय जाने और कार्यक्रम के शेष होने के बाद वाहन से लौटने के दौरान काला झंडा दिखाते हुए जोरदार रूप से गो बैक का नारा लगाते हुए देखा गया.

पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

हालांकि इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को किसी भी संगठन के छात्र छात्राओं द्वारा भेदने की कोशिश नहीं की गई. रास्ते के किनारे ही मौजूद छात्र संगठन के सदस्यों ने हाथों में कला झंडा दिखाते हुए राज्यपाल गो बैक ,राज्यपाल दूर हटो का नारा लगाते हुए देखा गया. तृणमूल कांग्रेस छात्र संगठन के नेता नुरुल इस्लाम का कहना है की जिस तरह से राज्य पाल राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है. वही छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है उनकी यह तानाशाही नहीं चलेगी.

Also Read: WB News:पूर्व पंचायत प्रधान के घर पर डकैती की नाकाम कोशिश के बाद पुलिस पानागढ़ के व्यवसायियों को कर रही सतर्क 
कल विश्व भारती शांति निकेतन पहुंचे थे राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के विश्व भारती शांति निकेतन में पहुंचे थे राज्यपाल और विश्व भारती विश्वविद्यालय के रेक्टर सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को शांतिनिकेतन का दौरा करते हुए घोषणा की है कि अब से राजभवन का उत्तरी द्वार (गेट) का नाम ‘कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वार’ होगा’. इस दिन उन्होंने गेट के नाम पट्टिका का अनावरण किया. इस पट्टिका का अनावरण आज कविगुरु के ‘प्राण केंद्र’ छातीम तला में किया गया. मौके पर विश्व भारती के कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार मल्लिक समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. राज्यपाल ने इस दिन रवीन्द्र भवन संग्रहालय, छातीम तला, उपासना गृह का दौरा किया.

Also Read: WB News: बीरभूम जिले में नहीं थम रही गौ तस्करी, तीन थाना क्षेत्र से बरामद हुईं 400 गायें

Next Article

Exit mobile version