रात के अंधेरे में तोड़ा गया बस अड्डा, इलाके में फैली सनसनी
इलाके में फैली सनसनी
पुरुलिया. पुरुलिया शहर के 21 नंबर वार्ड के एक बस स्टैंड में अचानक रात में किसी ने तोड़फोड़ की. सुबह स्थानीय लोग टूटे बस स्टैंड को देखने के बाद असमंजस में पड़ गये. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने बताया मंगलवार सुबह उन्होंने देखा कि वर्षों पुराना बस स्टैंड को किसी ने तोड़ दिया है. लेकिन यह क्यों किया गया इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इस बस स्टैंड को तोड़े जाने से वे आतंकित हैं कि इसके बाद उनके घरों पर भी रात के अंधेरे में हमला न कर दिया जाये. घटना की खबर मिलते ही पुरुलिया नगरपालिका के अध्यक्ष नबेंदु महाली मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. उन्होंने बताया आज से लगभग 20 वर्ष पहले रोटरी क्लब द्वारा स्थानीय लोगों की सेवा के लिए यह बस स्टैंड बनाया गया था. लेकिन किसी ने रात को इसे तोड़ दिया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही हैं. श्री महाली ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि उन्होंने शक जताया कि इस इलाके में प्रमोटिंग का व्यापार काफी जोरों से चल रहा हैय शायद इसके पीछे यह कारण भी हो सकता है. लेकिन उन्होंने आश्वस्त किया कि यहां कोई भी अवैध निर्माण वह होने नहीं देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है