लाखों की जेसीबी गायब करने के आरोप में व्यवसायी गिरफ्तार
पूर्व बर्दवान निवासी जेसीबी मालिक ने अंडाल थाने में दर्ज करायी थी शिकायत
दुर्गापुर. किराये पर जेसीबी मशीन लेकर मलिक को किराया न देकर जेसीबी लेकर फरार होने के मामले में अंडाल थाने की पुलिस ने धीरज कुमार सिंह नामक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अंडाल थाना क्षेत्र के नवकजरा इलाके का रहने वाला है. सोमवार को आरोपी धीरज कुमार सिंह को दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के पश्चात उसे 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आरोपी के खिलाफ साजिश के तहत ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्व बर्दवान निवासी चंदन घोष से कुछ वर्ष पहले धीरज सिंह ने मासिक किराये के तौर पर जेसीबी मशीन ली थी. धीरज सिंह ने कुछ महीनों तक जेसीबी का किराया दिया लेकिन उसके बाद धीरज सिंह जेसीबी समेत गायब हो गया. जेसीबी मालिक चंदन घोष ने धीरज सिंह की काफी तलाश की. लेकिन वह नही मिल रहा था. जेसीबी की कीमत करीब 65 लाख है. काफी खोजने के बाद जेसीबी व धीरज सिंह का पता नही चलने पर जेसीबी मालिक चंदन घोष ने 2002 में 10 जुलाई को अंडाल थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के बाद पुलिस ने धीरज को गिरफ्त में लेने के लिए कई बार उसके सभी पतों पर छापामारी की थी. लेकिन धीरज फरार हो गया था. पुलिस उसे पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद ले रही थी. रविवार रात इलाके में धीरज सिंह को देखे जाने की खबर मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर इलाके में छापामारी की. थाना क्षेत्र के एक आवास से धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि धीरज ने बड़ी चालाकी से जेसीबी को गायब करके उसे दूसरे स्थान पर इस्तेमाल कर पैसे कमा रहा था. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक जेसीबी मशीन का पता नही चल पाया है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही जेसीबी का भी पता लगा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है