अवैध संबंध के चलते की गयी व्यवसायी की हत्या

शव को पुलिस ने रविवार सुबह बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए कटवा महकमा अस्पताल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 12:37 AM

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना के श्रीखंड डाकबंगला इलाके में रविवार को घर से ही एक व्यवसायी का शव मिलने की घटना के बाद उक्त इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मृत व्यक्ति का नाम शेख अब्दुल हक (55) बताया है. शव को पुलिस ने रविवार सुबह बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए कटवा महकमा अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मृत व्यक्ति चमड़े के व्यापार से जुड़ा हुआ था. शेख अब्दुल हक मूल रूप से जिले के मंगलकोट थाना के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था. परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. बेटी की शादी हो चुकी है. बेटे मुंबई में प्रवासी मजदूर के रूप में काम करते हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक अब्दुल का कर्मचारी कुद्दूस शेख उर्फ खुदू श्रीखंड के ही श्रीपत इलाके में रहता है. हत्या का शक उसपर ही है. हत्या के बाद से वह फरार है. स्थानीय लोगों का कहना है कि खुदू की पत्नी से अब्दुल का विवाह उपरांत अवैध संबंध कायम था. इसकी जानकारी मिलने के बाद ही संभवत: खुदू ने अब्दुल की गला घोंट कर उसकी हत्या की है और हत्या के बाद वह भाग गया है. मृतक के परिवार के लोगों को भी संदेह है कि खुदू ने ही अब्दुल की गला घोंट कर हत्या की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपनी पहली पत्नी को छोड़ने के बाद, खुदू ने दूसरी शादी की थी और उसके दो नाबालिग बेटे हैं. स्थानीय लोगों ने सुबह अब्दुल का शव उसके श्रीखंड इलाके में स्थित उसके घर के बिस्तर पर पड़ा देखा. पुलिस को सूचना दी गयी. मृतक की पत्नी नासिरा बीबी ने कहा, शनिवार शाम एक फोन आने के बाद उसका पति अब्दुल करीब छह बजे लक्ष्मीपुर के घर से निकला था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. जब उसने बार-बार फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा. जांचकर्ताओं का प्रारंभिक अनुमान है कि अवैध संबंध के कारण व्यवसायी की गला दबाकर हत्या की गयी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी. खुदू की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि मृतक की गर्दन पर मोटे धब्बे दाग मिले हैं. पुलिस की प्रारंभिक धारणा है कि अब्दुल की गला दबाकर हत्या की गयी है. इलाके में इस घटना के बाद काफी आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version